Live
PM Modi Assam Visit LIVE: असम की धरती से पीएम मोदी ने की अपील- बच्चों के भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां तमाम परियोजनाओं की सौगात के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया।पढ़ें पीएम मोदी के दौरे से जुड़े पल-पल की अपडेट्स.............


लाइव अपडेट
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में किसानों की जमीन और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया था। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद से, हमने उन गलतियों को सुधारना और अवैध दावों को हटाना शुरू कर दिया है। असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई है।' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा का उद्देश्य देश को घुसपैठियों से बचाना और उसकी अखंडता को बहाल करना है। मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं कि वे आगे आएं और इस मुद्दे का सामना करें। वे दिखाएं कि हमने घुसपैठियों को हटाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उनकी तुलना में उन्होंने क्या प्रयास किए हैं। घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी; देश उन्हें माफ नहीं करेगा।'
VIDEO | Assam: PM Narendra Modi (@narendramodi) says: “Encroachments on farmers’ land and on places of worship were carried out under the previous Congress governments. Since the formation of the BJP-led NDA government, we have begun to correct those wrongs and remove illegal… pic.twitter.com/NtnknEHR0m
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'अपनी राजनीति के लिए कांग्रेस ऐसी विचारधारा से जुड़ती है जो भारत विरोधी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी यही देखने को मिला... पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकवादियों के सरगनाओं को खत्म किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रही। हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस पार्टी के लोग आतंकवादियों को पालने वालों के एजेंडे को बढ़ावा देते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सावधान रहना होगा... आज कांग्रेस आक्रांताओं और देशद्रोहियों की बहुत बड़ी संरक्षक बन गई है।'
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "For its politics, the Congress associates with such ideology which is against India. The same was seen during Operation Sindoor... In every corner of Pakistan, the leaders of the terrorists were destroyed but the… pic.twitter.com/nMXpK1SmJ8
— ANI (@ANI) September 14, 2025
असम के दरांग में एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- कांग्रेस, भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय, पाकिस्तान की तरफ से पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देती है।
#WATCH दरांग, असम: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पूरा देश आतंक से लहूलुहान होता था और कांग्रेस चुपचाप खड़ी रहती थी। आज हमारी सेना ऑपरेशन सिंदूर चलाती है, पाकिस्तान के कोने-कोने से आतंक के आकाओं को उखाड़ फेंकती है लेकिन कांग्रेस देश की सेना के बजाय… pic.twitter.com/YCMxjPOf2B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, 'अब जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार होंगे। मैं आज यह खुशखबरी लेकर आपके सामने आया हूं। आज से ठीक नौ दिन बाद, नवरात्रि के पहले दिन, जीएसटी की दरों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। इससे देश के हर परिवार को लाभ होगा और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी।'
VIDEO | Assam: PM Narendra Modi (@narendramodi) says, “Now GST will undergo next-generation reforms. I have come here today with this good news. Exactly nine days from today, on the first day of Navratri, GST rates will be significantly reduced. This will benefit every family in… pic.twitter.com/5XZxOAWH0p
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
'विकसित भारत के संकल्प में उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस मंच से लगभग 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। हमारी डबल इंजन सरकार असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। ये परियोजनाएं इस विजन को प्राप्त करने के प्रति हमारे समर्पण को और सुदृढ़ करेंगी। पूरा देश आज एकजुट होकर, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहा है। विशेषकर हमारे युवा साथी। उनके लिए, एक विकसित भारत एक सपना भी है और संकल्प भी। इस संकल्प की पूर्ति में हमारे उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है... 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का अगला भाग पूर्व का है, उत्तर पूर्व का है।'
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "Development projects worth approximately Rs. 6,500 crore have been initiated from this platform. Our double-engine government is committed to transforming Assam into a hub of connectivity and healthcare excellence.… pic.twitter.com/u937t4jhgM
— ANI (@ANI) September 14, 2025
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी पर ध्यान देने से व्यवसायों को मदद मिली, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल 3 पुल बनाए, जबकि हमने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें और उनकी मां की एक पेंटिंग हाथ में पकड़ी और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें जरूर एक पत्र लिखूंगा। तुमने बहुत सुंदर चित्र बनाया है। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं।'
VIDEO | Assam: PM Narendra Modi (@narendramodi), while addressing a gathering, noticed a person holding a painting of him along with his mother and acknowledged him. He said, “I will surely write you a letter. You have made a very beautiful portrait. I am very thankful to you.”… pic.twitter.com/vQvgwoGoW6
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "... Yahi mera remote control hai. Mera aur koi remote control nahi hai, 140 crore deshwasi mera remote control hai..."
— ANI (@ANI) September 14, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/Sz5fXZGzYV
140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं- पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '...मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी। यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है। 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं...'
#WATCH दरांग, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी। यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं… pic.twitter.com/5wyJRkla1R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2025
दरांग में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाले देशों में से एक है और असम भी सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।' पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार और असम वासियों के साझा प्रयास से आज असम देश-दुनिया में धूम मचा रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार असम की संस्कृति की रक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथियों भाजपा सरकार असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
VIDEO | Assam: While addressing a gathering in Darrang, PM Narendra Modi says, “Today, India is one of the fastest-growing countries in the world, and Assam is also among the fastest-growing states.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
(Source: Third Party)#PMModi #Assam pic.twitter.com/ZDx1qhWmty
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'ये कांग्रेस वाले मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं... लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोग मुझे बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही है या गलत? क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए किया गया अपमान सही है या गलत?'
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "...Mujhe kitne hi gaaliya de, main bhagwan Shiv ka bhakt hoon, saara zehar nikal leta hoon... but when someone else is insulted, I cannot tolerate that. You people tell me, is my decision of honouring Bhupen Da with… https://t.co/2jEsJ8VROC pic.twitter.com/I3ASoSE7jp
— ANI (@ANI) September 14, 2025
पीएम मोदी ने दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन हम पहले ही मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री जी ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया था। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।'
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "We have already celebrated the birthday of Bharat Ratna Sudhakantha Bhupen Hazarika Ji. Yesterday, I got the opportunity to be a part of a very big program organised in his honour. The Chief Minister showed me a video… pic.twitter.com/skd410vhPm
— ANI (@ANI) September 14, 2025
असम के दरांग में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।'
#WATCH | Darrang, Assam: Prime Minister Narendra Modi says, "Yesterday was my first visit to Assam after Operation Sindoor. Operation Sindoor was a huge success with the blessings of Maa Kamakhya. Today, I am having a different holy experience by coming to this land of Maa… pic.twitter.com/dwyWVKo7W7
— ANI (@ANI) September 14, 2025