सब्सक्राइब करें

Live

PM Modi Assam Visit LIVE: असम की धरती से पीएम मोदी ने की अपील- बच्चों के भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 14 Sep 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां तमाम परियोजनाओं की सौगात के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया।पढ़ें पीएम मोदी के दौरे से जुड़े पल-पल की अपडेट्स.............

PM Modi in Assam will inaugurate and lay foundation stone of major  development projects live updates
असम को पीएम मोदी की सौगात, जनसभा को भी किया संबोधित - फोटो : PTI
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:06 PM, 14-Sep-2025
असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में किसानों की जमीन और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया था। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद से, हमने उन गलतियों को सुधारना और अवैध दावों को हटाना शुरू कर दिया है। असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई है।' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा का उद्देश्य देश को घुसपैठियों से बचाना और उसकी अखंडता को बहाल करना है। मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं कि वे आगे आएं और इस मुद्दे का सामना करें। वे दिखाएं कि हमने घुसपैठियों को हटाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उनकी तुलना में उन्होंने क्या प्रयास किए हैं। घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी; देश उन्हें माफ नहीं करेगा।'

01:04 PM, 14-Sep-2025
'कांग्रेस ऐसी विचारधारा से जुड़ती है जो भारत विरोधी है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'अपनी राजनीति के लिए कांग्रेस ऐसी विचारधारा से जुड़ती है जो भारत विरोधी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी यही देखने को मिला... पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकवादियों के सरगनाओं को खत्म किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रही। हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस पार्टी के लोग आतंकवादियों को पालने वालों के एजेंडे को बढ़ावा देते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सावधान रहना होगा... आज कांग्रेस आक्रांताओं और देशद्रोहियों की बहुत बड़ी संरक्षक बन गई है।'

12:51 PM, 14-Sep-2025
'अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें'
असम के दरांग में एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- कांग्रेस, भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय, पाकिस्तान की तरफ से पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देती है।

12:41 PM, 14-Sep-2025
नवरात्रि के पहले दिन, जीएसटी के दरों में होगी कमी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, 'अब जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार होंगे। मैं आज यह खुशखबरी लेकर आपके सामने आया हूं। आज से ठीक नौ दिन बाद, नवरात्रि के पहले दिन, जीएसटी की दरों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। इससे देश के हर परिवार को लाभ होगा और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी।'
 

'विकसित भारत के संकल्प में उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस मंच से लगभग 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। हमारी डबल इंजन सरकार असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। ये परियोजनाएं इस विजन को प्राप्त करने के प्रति हमारे समर्पण को और सुदृढ़ करेंगी। पूरा देश आज एकजुट होकर, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहा है। विशेषकर हमारे युवा साथी। उनके लिए, एक विकसित भारत एक सपना भी है और संकल्प भी। इस संकल्प की पूर्ति में हमारे उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है... 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का अगला भाग पूर्व का है, उत्तर पूर्व का है।'
 
12:38 PM, 14-Sep-2025
पीएम मोदी ने असम से कांग्रेस पर साधा निशाना
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी पर ध्यान देने से व्यवसायों को मदद मिली, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल 3 पुल बनाए, जबकि हमने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाए।
12:28 PM, 14-Sep-2025
पीएम मोदी ने दर्शकों से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें और उनकी मां की एक पेंटिंग हाथ में पकड़ी और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें जरूर एक पत्र लिखूंगा। तुमने बहुत सुंदर चित्र बनाया है। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं।'
 
 

140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं- पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '...मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है और मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी। यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है। 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं...'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:26 PM, 14-Sep-2025
आज असम देश-दुनिया में धूम मचा रहा है- पीएम मोदी
दरांग में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाले देशों में से एक है और असम भी सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।' पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सरकार और असम वासियों के साझा प्रयास से आज असम देश-दुनिया में धूम मचा रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार असम की संस्कृति की रक्षा और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथियों भाजपा सरकार असम को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। 
 
12:21 PM, 14-Sep-2025
'मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं'
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'ये कांग्रेस वाले मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं... लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोग मुझे बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही है या गलत? क्या कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए किया गया अपमान सही है या गलत?'
 
 
12:15 PM, 14-Sep-2025
कांग्रेस ने भूपेन दा के सम्मान का माखौल उड़ाया- पीएम
पीएम मोदी ने दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन हम पहले ही मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री जी ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया था। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।'
 
12:10 PM, 14-Sep-2025
'मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ'
असम के दरांग में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है और ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए, और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।'
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed