Hindi News
›
Video
›
India News
›
MSME for Bharat: This initiative of Amar Ujala starts today; first phase begins
{"_id":"68c47b6fd7e9d284cc065d98","slug":"msme-for-bharat-this-initiative-of-amar-ujala-starts-today-first-phase-begins-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"MSME for Bharat: अमर उजाला की इस पहल का आज से आगाज, पहले चरण की इन शहरों में हुई शुरुआत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MSME for Bharat: अमर उजाला की इस पहल का आज से आगाज, पहले चरण की इन शहरों में हुई शुरुआत
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 13 Sep 2025 01:28 AM IST
Link Copied
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अमर उजाला की पहल ‘एमएसएमई फॉर भारत’ का शुक्रवार से आगाज हो रहा है। एमएसएमई फॉर भारत कार्यक्रम शृंखला के पहले चरण में 26 शहरों में क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है।
इन क्षेत्रीय कॉन्क्लेव की शुरुआत शुक्रवार से उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों कन्नौज, गाजियाबाद व बरेली से हो रही है। क्षेत्रीय कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण कन्नौज कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं गाजियाबाद में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील शर्मा व बरेली में पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इसके दौरान पैनल चर्चाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय उद्यमी, उद्योगपति, नीति-निर्माता और विशेषज्ञ एक मंच पर एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव के क्षेत्रीय मंथन श्रृंखला का समापन 9 अक्तूबर, 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कॉन्क्लेव, एक्सपो एवं पुरस्कार समारोह के साथ होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि होंगे।
इनके अलावा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस के स्वतंत्र निदेशक थाम्पी कोशी, मास्टरकार्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. शुभ्रांशु शेखर आचार्य, संस्थापक एक्सलरेट मीडिया एवं इंफ्लुएंसर नितिन जोशी, योर विन कोच के संस्थापक सुनील चोपड़ा समेत दर्जनों हस्तियां और सैकड़ों एमएसएमई उद्यमी इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का हिस्सा बनेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।