Hindi News
›
Video
›
India News
›
Adhir Ranjan on Bihar SIR: On the issue of SIR, Adhir Ranjan told why Rahul played a political gamble on it
{"_id":"68c319c3ca206ed3920ff8c4","slug":"adhir-ranjan-on-bihar-sir-on-the-issue-of-sir-adhir-ranjan-told-why-rahul-played-a-political-gamble-on-it-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Adhir Ranjan on Bihar SIR:SIR के मुद्दे पर अधीर रंजन ने बताया राहुल ने क्यों खेला इस पर सियासी दांव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Adhir Ranjan on Bihar SIR:SIR के मुद्दे पर अधीर रंजन ने बताया राहुल ने क्यों खेला इस पर सियासी दांव
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 12 Sep 2025 12:19 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "SIR कोई नई प्रक्रिया नहीं है। आजादी के बाद से SIR निरंतर चलता आ रहा है.राहुल गांधी ने ये मुद्दा इसलिए उठाया था क्योंकि SIR के नाम पर हमारे देश के अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का नाम मतदाता सूची से निकाला जा रहा था. हमारे देश में यह पहली बार हो रहा है कि आपको खुद इस बात का सबूत देना है कि आप हमारे देश के नागरिक हैं या नहीं जबकि यह जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है कि वे योग्य मतदाता को चुनकर मतदाता सूची में शामिल करें.राहुल गांधी ने आम जनता के सामने तथ्यों और सबूतों को रखते हुए चुनाव आयोग के खोखलेपन का पर्दाफाश कर दिया है.देश में जागरूकता पैदा हुई है, जिसकी वजह से आज सुप्रीम कोर्ट को भी इस ओर संज्ञान लेना पड़ा
निर्वाचन आयोग जल्द ही देशभर में मतदाता सूची का एसआईआर अभियान शुरू करने की तारीख तय करेगा और राज्यों में मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया साल के अंत से पहले प्रारंभ हो सकती है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की यहां एक दिवसीय बैठक के बाद, अधिकारियों ने कहा कि अगले साल पांच विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अखिल भारतीय मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के आगामी महीनों में चलया जा सकता है।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेज सुझाए कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से बाहर न रहे तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति इसमें शामिल न हो। इस बात पर पुनः जोर दिया गया कि इन दस्तावेजों को पात्र नागरिकों के लिए प्रस्तुत करना आसान होना चाहिए। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने आयोग को निर्देश दिया है कि वह मतदाता की पहचान के प्रमाण के रूप में 11 अन्य दस्तावेजों के अलावा आधार कार्ड को भी 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार करे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।