Hindi News
›
Video
›
India News
›
CRPF alleges- 'Rahul Gandhi violated security protocols during his foreign trips'
{"_id":"68c2c6630f41d0a9a90d509f","slug":"crpf-alleges-rahul-gandhi-violated-security-protocols-during-his-foreign-trips-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Security: CRPF का आरोप- 'विदेश यात्राओं पर राहुल गांधी ने किया सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Security: CRPF का आरोप- 'विदेश यात्राओं पर राहुल गांधी ने किया सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन'
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 11 Sep 2025 06:23 PM IST
CRPF on Rahul Gandhi Security: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की ओर से पिछली विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का जिक्र किया है। CRPF ने राहुल गांधी को भी एक अलग पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। CRPF ने कहा है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए यह गंभीर चिंता का विषय है। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कवर के साथ उच्चतम स्तर की 'जेड+' सुरक्षा प्राप्त है। उन्होंने कई मौकों पर अनिवार्य सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने में समर्थता जताई।
CRPF ने हाल ही में राहुल और खरगे दोनों को भेजे गए पत्र में कहा कि इस तरह की चूक वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को कमजोर करती है और उन्हें संभावित जोखिमों के प्रति संवेदनशील बना सकती है। सूत्रों ने मुताबिक, CRPF ने 10 सितंबर को दोनों नेताओं को भेजे गए अलग-अलग पत्रों में यह मुद्दा उठाया और भविष्य की यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। अपने पत्र में CRPF ने राहुल गांधी की इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया जैसे देशों की विदेश यात्राओं का जिक्र किया।
यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी की सुरक्षा जांच के दायरे में आई है। इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे मामलों को उजागर किया है, जहां उन्होंने कथित तौर पर स्थापित प्रोटोकॉल की अनदेखी की, जिससे संभावित खतरों को लेकर चिंताएं पैदा हुईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।