Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariff on India: Trump was eager to meet India first, now he has made this demand? Trump Calls European
{"_id":"68c16ad74c78b1907801b74c","slug":"trump-tariff-on-india-trump-was-eager-to-meet-india-first-now-he-has-made-this-demand-trump-calls-european-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff on India:ट्रंप ने पहले दिखाई मिलने की बेताबी, अब कर दी ये मांग? Trump Calls European Union","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff on India:ट्रंप ने पहले दिखाई मिलने की बेताबी, अब कर दी ये मांग? Trump Calls European Union
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 10 Sep 2025 05:41 PM IST
Link Copied
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने पोस्ट कर एक तरफ जहां पीएम मोदी से मिलने की बेताबी दिखाइ भारत-अमेरिका के रिश्तों में सुधार की पैरोकारी की इस बीच अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक विरोधाभासी बयानों से फिर सबको हैरान कर दिया है। ट्रंप ने यूरोपी संघ से भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाने को कहा है। रूस-यूक्रेन वॉर को काबू करने के लिए वो रूस पर लगाम लगा पाएं या न लगा पाएं लेकिन इस माथापच्ची के दौरान उनकी 'मुख में राम बगल में छुरी' वाली नीति से भारत जरूर इनके हाथ से निकल जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से कहा है कि वे अमेरिका के साथ मिलकर रूस के सबसे बड़े कच्चे तेल आयातक भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाएं। उन्होंने कहाकि यह कदम मास्को पर युद्ध खत्म करने के लिए दबाव बढ़ाने की सामूहिक कोशिशों का हिस्सा है। ट्रंप ने यह मांग मंगलवार को वाशिंगटन में यूएस-ईयू वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में फोन के जरिए की, जहां रूस की युद्ध फंडिंग को रोकने के उपायों पर चर्चा हो रही थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, “हम तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं, लेकिन यह तभी होगा जब हमारे यूरोपीय साथी भी साथ आएंगे।”
ट्रंप पहले ही भारत पर 50% और चीन पर 30% टैरिफ लगा चुके हैं। नए प्रस्ताव के अनुसार ये टैरिफ और बढ़ाए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है, जिससे दोनों देशों से आयात पर अमेरिकी शुल्क में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रम्प की यह मांग उस समय आई है, जब व्हाइट हाउस में यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम कराने में बढ़ती कठिनाइयों से निराशा है। ट्रंप ने एक बार कहा था कि वे राष्ट्रपति पद संभालने के बाद "घंटों में" शांति स्थापित कर सकते हैं। हालांकि वह 8 महीने बाद भी इसमें कामयाब नहीं हो सके हैं।
ट्रंप ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है और उन देशों को भी दंडित करने की बात कही है जो मॉस्को से तेल खरीद रहे हैं। हालांकि, अब तक सिर्फ भारत को ही इस मामले में सेकेंडरी सैन्क्शंस का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति का यह नया बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोस्ती को लेकर ट्रंप के हालिया सकारात्मक बयान से विरोधाभासी लगता है। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और भारत व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे और दोनों देशों के बीच सफल समझौता संभव है।
वैश्विक स्तर पर भारत अमेरिका को लेकर जो बात हो रही है इस बीच दुनिया को दिखाने के लिए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “मैं यह घोषणा करते हुए प्रसन्न हूं कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने की उम्मीद करता हूं। पीएम मोदी से वार्ता के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं।” पीएम मोदी ने भी उनकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ट्रंप के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापारिक बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को अनलॉक करने का रास्त खोलेंगी करेंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए काम कर रही है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।