Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nepal ZenZ Protest: Actress Manisha Koirala wrote a post on the protest, took a stand for the youth.
{"_id":"68bffc5cf0aeb1a0d00a5f0c","slug":"nepal-zenz-protest-actress-manisha-koirala-wrote-a-post-on-the-protest-took-a-stand-for-the-youth-2025-09-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nepal ZenZ Protest: Actress Manisha Koirala ने प्रदर्शन पर लिखा पोस्ट, युवाओं के लिए लिया स्टैंड।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nepal ZenZ Protest: Actress Manisha Koirala ने प्रदर्शन पर लिखा पोस्ट, युवाओं के लिए लिया स्टैंड।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 09 Sep 2025 03:37 PM IST
हमारा पड़ोसी देश नेपाल इस समय काफी मुश्किलों में है। इसकी वजह है सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बैन, जिसके विरोध में जोरदार आंदोलन हो रहा है। इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अब इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का दर्द छलका है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा।अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक खून से सने हुए सफेद जूते की तस्वीर शेयर की है। ये मात्र फोटो नहीं है, बल्कि नेपाल में हो रही हिंसा का एक सबूत है, जो काफी भयावह प्रतीत हो रहा है। इस पोस्ट के साथ मनीषा कोइराला ने कटाक्ष करने वाला कैप्शन दिया है। उन्होंने नेपाली भाषा में लिखा, ‘आजको दिन नेपालका लागि कालो दिन हो- जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश र न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो।’ इसका अर्थ हुआ कि आज नेपाल के लिए एक काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है।उन्होंने Gen Z द्वारा किए जा रहे प्रोटेस्ट को ‘नेपाल के लिए ब्लैक डे’ कहा है. उन्होंने कहा कि ये विरोध प्रदर्शन सरकार भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया को बैन किए जाने को लेकर किया जा रहा है.
इस चलते कई जाने भी गई हैं तो 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.इंस्टाग्राम पर मनीषा कोइराला ने एक फोटो के साथ अपना स्टैंड साफ किया. मनीषा कोइराला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘ये नेपाल के लिए काला दिन है. जहां गोलियां लोगों की आवाज का जवाब दे रही हैं. ये भ्रष्टाचार और न्याय मांगने वालों की आवाज को दबाना चाहते हैं.’नेपाल में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए. जहां करीब 20 लोगों की जान चली गई तो 300 से अधिक लोग घायल हो गए. हाल ये हो गए कि सेना को राजधानी में उतरना पड़ा. वहीं केपी शर्मा ओली की सरकार को विरोध के बाद Gen Z की मांग को मानते हुए सोशल मीडिया से बैन को हटा लिया है.नेपाल में होम मिनिस्टर रमेश लेखक को इस हिंसक प्रदर्शन के बाद नैतिक आधार पर इस्तीफा देना पड़ा. बता दें मनीषा कोइराला नेपाल से ताल्लुक रखती हैं. इन्होंने नेपाली सिनेमा में काम भी किया है. वह खुद राजनैतिक परिवार से आती हैं. हालांकि उन्हें फेम मिला बॉलीवुड से. जहां कई दशक उन्होंने राज किया है. कामकाज की बात करें तो पिछले दिनों वह संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में अभिनय कर छा गई थीं.दरअसल मनीषा कोइराला मूल रूप से नेपाल की ही रहने वाली हैं.
उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ था. मनीषा के बाबा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और उनके पिता प्रकाश नेपाल की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. मनीषा ने साल 1989 में नेपाली फिल्म 'फेरी भेटौला' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो मुंबई आ गईं और सुभाष घई की फिल्म सौदागर से बॉलीवुड मे डेब्यू किया. मनीषा इस समय कई सामाजिक कामों में लगी हुई हैं इनमें से उनका मुख्य फोकस नेपाली लड़कियों की तस्करी और उनके वेश्यावृत्ति में जाने से रोकने पर है. नेपाल देश में ये आंदोलन इसलिए हो रहा है, क्योंकि नेपाल की ओली सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और ट्विटर पर बैन लगा दिया है। हालांकि सरकार ने ये कदम सुरक्षा का हवाला देते हुए उठाया। अब इसे लेकर नागरिकों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है, जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने नेपाल की राजधानी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है। काठमांडू के अलावा, ललितपुर जिले, पोखरा, बुटवल और सुनसराय जिले के इटाहारी में भी कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।