Hindi News
›
Video
›
India News
›
Stones were thrown during Ganesh Visarjan in Mandya, Karnataka, two groups clashed, police force deployed
{"_id":"68beae63b2261117110c99a0","slug":"stones-were-thrown-during-ganesh-visarjan-in-mandya-karnataka-two-groups-clashed-police-force-deployed-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन में फेंके गए पत्थर, दो गुटों में बवाल, पुलिसबल तैनात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कर्नाटक के मांड्या में गणपति विसर्जन में फेंके गए पत्थर, दो गुटों में बवाल, पुलिसबल तैनात
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 08 Sep 2025 03:52 PM IST
कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में रविवार को गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैल गया। कथित तौर पर शोभायात्रा गुजरते समय मस्जिद की ओर से पथराव हुआ, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया। इस घटना के बाद शोभायात्रा में शामिल कुछ युवकों ने मस्जिद पर हमला कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और दोनों समुदायों के बीच झड़पें शुरू हो गईं। पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार को मद्दुर कस्बे के राम रहीम नगर इलाके में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान जब जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, तो अचानक पथराव शुरू हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पथराव मस्जिद की ओर से किया गया था। इस घटना से शोभायात्रा में शामिल लोग भड़क गए और उन्होंने भी मस्जिद की ओर हमला कर दिया। इससे दोनों गुट आमने-सामने आ गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में दोनों समुदायों के लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हालात को देखते हुए अतिरिक्त बल बुलाया गया है।
स्थिति को बिगड़ता देख प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। मांड्या जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मद्दुर कस्बे और आसपास के संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी अफवाह या हिंसा फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हालात तनावपूर्ण होने के बावजूद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गणपति विसर्जन पूरा कराया। शोभायात्रा में शामिल लोगों को पुलिस सुरक्षा घेरे में विसर्जन स्थल तक पहुंचाया गया। पुलिस ने कहा कि त्योहार का अपमान न हो और धार्मिक भावनाएं आहत न हों, इसलिए यह कदम जरूरी था।
इस घटना की भाजपा और कई हिंदू संगठनों ने कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई है। संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन पहले से अलर्ट नहीं था, जबकि गणेश विसर्जन के दौरान हजारों लोग शामिल रहते हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
कर्नाटक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा न करें। पुलिस ने कहा कि इलाके में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और तनाव फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
गणपति विसर्जन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया, लेकिन मांड्या का मद्दुर कस्बा सांप्रदायिक झड़प की वजह से सुर्खियों में आ गया। प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती है कि वे माहौल को जल्द से जल्द सामान्य बनाएं और दोषियों पर कार्रवाई करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।