{"_id":"68bd77c6b0819abe9a0c559b","slug":"jammu-kashmir-doda-flood-landslide-crisis-increased-for-the-people-of-doda-land-started-sinking-homes-des-2025-09-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Doda Flood & Landslide: डोडा के लोगों पर बढ़ा संकट,जमीन में धंसाव शुरू उजड़े आशियाने","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jammu Kashmir Doda Flood & Landslide: डोडा के लोगों पर बढ़ा संकट,जमीन में धंसाव शुरू उजड़े आशियाने
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 07 Sep 2025 05:47 PM IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जोशीमठ जैसा संकट गहरा गया है। भारी बारिश के बीच डोडा गंदोह क्षेत्र के भर्गी गांव में जमीन में धंसाव शुरू हो गया है, जिससे बड़े पैमाने पर आवासीय भवनों को भारी नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रहे भू-धंसाव की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से राहत पहुंचाने की अपील की है। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "हमने अपने सभी सामान यहां से हटा कर किसी अन्य के घर में रख दिए हैं। हम प्रशासन, विशेषकर डीसी डोडा से अपील करते हैं कि वे एक टीम बनाकर इस क्षेत्र का दौरा करें। मेरे क्षेत्र में करीब 15–20 घर प्रभावित हैं, और वे रहने के लिए सुरक्षित या उपयुक्त नहीं हैं।" वहीं स्थानीय महिला निवासी ने कहा, "हमने इस मकान पर अब तक करीब 50–60 लाख खर्च कर दिए हैं। मेरे बच्चे कहीं और रह रहे हैं, और हमारे सामान और पशु किसी अन्य स्थान पर हैं। अभी तक हमें समझ नहीं आ रहा कि हम कैसे रहेंगे। हमारे पास अब कोई पैसा नहीं बचा। मेरा घर गिरने के कगार पर है। घर के नीचे की जमीन पूरी तरह धंस चुकी है। हम प्रशासन से मदद की अपील कर रहे हैं। अगर वे मदद करेंगे, तो हम अपना घर फिर से बना लेंगे। आखिर क्या स्थानीय लोगों की पीड़ा आप खुद सुनिए उन्हीं की जुबानी
आपको बता दें कि इस पूरे हालात में प्रशासन की सहायता अभी तक सीमित है। मिली जानकारी के मुताबिक, डोडा जिले में भारी बारिश और फ्लैश बाढ़ की वजह से कुल 500 घरों को नुकसान पहुंचा है, और साथ ही बाढ़ और बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन सतर्क है, और कुछ प्रभावित सड़कों को अस्थायी रूप से बहाल किया गया है। भलेसा क्षेत्र में बादल फटा था, जिससे अचानक भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस घटना में 3 लोगों की जान चली गई और आवासीय इलाकों में व्यापक नुकसान पहुंचा। साल 2023 में डोडा के थठरी इलाके में भी एक बड़े भू-धंसाव का मामला सामने आया था, जिसमें करीब 23 घर असुरक्षित घोषित हो गए। 300 लोग विस्थापित हुए थे। विशेषज्ञों ने इसे "स्लाइडिंग" की घटना बताया और उस समय प्रशासन ने राहत और पुनर्वास के लिए कदम उठाए थे। अब कुल मिलाकर ये है कि डोडा में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके कारण जमीन धंसाव हो रहा है और इसी वजह से स्थानीय लोगों को चिंता बढ़ती जा रही है .. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन की ओर से मदद नहीं की जाएगी तब तक हम अपना सुरक्षित घर नहीं बना पाएंगे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।