Hindi News
›
Video
›
India News
›
Amar Ujala Shikshak Samman 2025: Deputy Chief Minister Brajesh Pathak honored 175 teachers
{"_id":"68bc1630fcc6a2906605f008","slug":"amar-ujala-shikshak-samman-2025-deputy-chief-minister-brajesh-pathak-honored-175-teachers-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala Shikshak Samman 2025: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 175 शिक्षकों को सम्मानित किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amar Ujala Shikshak Samman 2025: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 175 शिक्षकों को सम्मानित किया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 06 Sep 2025 04:38 PM IST
अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025 के तहत शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के 175 शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सम्मानित किया। सम्मान पाकर शिक्षकों ने कहा कि उनकी मेहनत को पहचान मिली है और वे गौरव महसूस कर रहे हैं।
शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान भावनाओं और गर्व का अद्भुत संगम देखने को मिला। जैसे ही एंकर ने एक-एक करके शिक्षकों के नाम पुकारना शुरू किया, एक शिक्षिका की आंखों से आंसू छलक पड़े। मंच की सीढ़ियां चढ़ते हुए उन्होंने अमर उजाला और अपने प्यारे बच्चों का धन्यवाद कर सबका दिल जीत लिया। उनके ये शब्द सुनकर आसपास खड़े लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।
इसके बाद हर शिक्षक अपने नाम की प्रतीक्षा में और अधिक उत्साहित नजर आए। सम्मान पाने का गौरव केवल शिक्षकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके परिजनों के चेहरों पर भी खास चमक दिखाई दी। जैसे ही कोई शिक्षक मंच पर पहुंचते, उनके परिजन फोटो खींचने में जुट जाते।
अमर उजाला की ओर से लगातार तीसरे साल से आयोजित किए जा रहे शिक्षक सम्मान 2025 में इस बार स्कूलों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और समर्पण को सम्मानित करने वाली इस पहल में हर साल ज्यादा से ज्यादा स्कूल जुड़ रहे हैं।
वर्ष 2023 में इस सम्मान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कुल 104 स्कूल शामिल थे। वहीं 2024 में यह संख्या बढ़कर 143 हो गई और अब 2025 में यह आंकड़ा 176 तक पहुंच चुका है, जो इस सम्मान की लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।