Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ajit Pawar Viral Audio: Female IPS could not recognize Deputy CM Ajit Pawar, then a heated argument took place
{"_id":"68bab77f7d2f82c1b101c2a7","slug":"ajit-pawar-viral-audio-female-ips-could-not-recognize-deputy-cm-ajit-pawar-then-a-heated-argument-took-place-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajit Pawar Viral Audio: डिप्टी CM अजित पवार को पहचान नहीं पाईं महिला IPS,फिर हुई दोनों में तीखी बहस!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ajit Pawar Viral Audio: डिप्टी CM अजित पवार को पहचान नहीं पाईं महिला IPS,फिर हुई दोनों में तीखी बहस!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 05 Sep 2025 03:44 PM IST
Link Copied
महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की महिला आईपीएस अधिकारी डीएसपी अंजली कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल पर गरमागरम बहस हो गई. दरअसल, माढा तालुका के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई. इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया और वह कॉल डीएसपी अंजली कृष्णा को थमा दिया.
हालांकि फोन पर अजित पवार ने खुद को 'डीसीएम अजित पवार' बताते हुए कार्रवाई रोकने का आदेश दिया, लेकिन अधिकारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वह सीधे उनके फोन पर कॉल करें. इस पर अजित पवार नाराज़ हो गए और बोले– “तुम पर कार्रवाई करूंगा, इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मेरा चेहरा तो पहचानोगी ना!” इसके बाद अजित पवार ने सीधा वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया. यह पूरा घटनाक्रम करीब 3.00 घंटे तक चला और अब दोनों के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी है. क्या कुछ उन्होंने कहा है आप खुद सुनिए उन्हीं की जुबानी
आपको बता देंकि स्थानीय लोगों का कहना था कि उत्खनन ग्राम पंचायत की अनुमति से हो रहा था, लेकिन कोई आधिकारिक दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका. ऐसे में महिला आईपीएस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने अजित पवार को फोन लगाकर ही यह टकराव खड़ा कर दिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. वहीं, इस घटना पर डीएसपी अंजली कृष्णा, तहसीलदार और प्रांताधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है और केवल इतना कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।