Hindi News
›
Video
›
India News
›
Understand from these questions how much impact will the changes in GST have on your pocket?
{"_id":"68b96c87158ac9cf1e0f3def","slug":"understand-from-these-questions-how-much-impact-will-the-changes-in-gst-have-on-your-pocket-2025-09-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"इन सवालों से समझें GST में हुए बदलाव का आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इन सवालों से समझें GST में हुए बदलाव का आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 04 Sep 2025 04:10 PM IST
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। ये फैसले सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। दूध, रोटी और पराठे से लेकर कार, दवाइयां और IPL टिकट तक—लगभग हर सेक्टर में टैक्स स्ट्रक्चर बदला गया है। कुछ चीजें सस्ती होंगी तो कुछ पर टैक्स का बोझ जस का तस रहेगा। आइए जानते हैं सवाल-जवाब के जरिए कि आखिर कौन-सी राहत आपको मिली और कहां खर्च बढ़ सकता है।
Q1: आईपीएल जैसे खेल आयोजनों के टिकट पर कितना जीएसटी लगेगा?
-500 रुपये तक के टिकट पर पहले की तरह छूट रहेगी। लेकिन अगर टिकट की कीमत 500 रुपये से ज्यादा है, तो उस पर 18% जीएसटी लगेगा।
Q2: दूध और प्लांट-बेस्ड दूध पर क्या असर होगा?
-सामान्य डेयरी दूध पहले से ही जीएसटी मुक्त था। अब UHT दूध को भी छूट दे दी गई है।
-बादाम, ओट्स, राइस मिल्क और सोया मिल्क ड्रिंक पर टैक्स घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है।
Q3: पेट्रोल/डीजल/CNG/LPG कारों पर नया टैक्स क्या है?
-छोटी कारों (पेट्रोल-1200cc, डीजल-1500cc तक और लंबाई 4000 मिमी तक) पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
Q4: ‘बिना अल्कोहल वाले पेय’ पर 40% टैक्स क्यों लगाया गया?
-सरकार ने कहा कि यह दर समान नीति बनाने और कानूनी विवादों से बचने के लिए लगाई गई है।
Q5: खाद्य उत्पादों पर टैक्स कितना होगा?
-किसी भी विशेष श्रेणी में न आने वाले खाद्य उत्पादों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।
Q6: रोटी, पराठा और पिज्जा ब्रेड पर क्या फैसला हुआ?
-सभी भारतीय ब्रेड (रोटी, पराठा, पिज्जा ब्रेड, परोट्टा आदि) को अब जीएसटी से पूरी तरह छूट दी गई है।
Q7: सौंदर्य और स्वास्थ्य सेवाओं पर नया टैक्स क्या है?
-अब इन पर 5% जीएसटी लगेगा, लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) नहीं मिलेगा। पहले यह दर 18% थी।
Q8: फलों वाले कोल्ड ड्रिंक पर टैक्स क्यों बढ़ाया गया?
-पहले इन पर GST + मुआवजा सेस लगता था। अब सेस हटाकर टैक्स बढ़ाया गया ताकि सरकार की कमाई प्रभावित न हो।
Q9: पनीर और शहद पर टैक्स में फर्क क्यों?
-अनपैक्ड पनीर और असली शहद टैक्स फ्री हैं।
-पैक्ड पनीर और नकली/कृत्रिम शहद पर टैक्स ज्यादा रखा गया है ताकि घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिले।
Q10: कृषि उपकरणों पर टैक्स क्या होगा?
-सिंचाई प्रणाली, थ्रेशर, कटाई और खाद बनाने वाली मशीनों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
Q11: दवाओं को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया?
-क्योंकि पूरी तरह छूट देने पर निर्माता ITC नहीं ले पाएंगे, जिससे दवाओं की कीमत और बढ़ जाएगी।
Q12: मेडिकल डिवाइसेज पर क्या फैसला हुआ?
-लगभग सभी चिकित्सा, सर्जरी, डेंटल और पशु चिकित्सा उपकरणों पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।
Q13: साबुन और शैंपू पर नया टैक्स क्या है?
-टॉयलेट सोप बार पर टैक्स घटाकर 5% किया गया है।
-फेस पाउडर, शैंपू और शेविंग क्रीम पर भी अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा।
Q14: छोटे ट्रैक्टर को पूरी तरह टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया?
- क्योंकि टैक्स पूरी तरह माफ करने से निर्माता ITC का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसलिए सिर्फ टैक्स घटाया गया है, ताकि किसान को राहत मिले और उत्पादन पर असर न पड़े।
जीएसटी काउंसिल के फैसलों का सीधा असर आम आदमी की जेब और उद्योग जगत की लागत पर पड़ेगा। दूध और रोटी जैसे रोजमर्रा के सामान पर राहत है, जबकि कार, पेय और सौंदर्य उत्पादों पर टैक्स ढांचा सरल किया गया है। सरकार का मकसद है कि टैक्स सिस्टम पारदर्शी और विवाद रहित बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।