Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shikhar Dhawan: Shikhar Dhawan questioned for hours, links to this case | ED
{"_id":"68ba00d5987a48b65c0751d0","slug":"shikhar-dhawan-shikhar-dhawan-questioned-for-hours-links-to-this-case-ed-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shikhar Dhawan: शिखर धवन से घंटों तक पूछताछ, इस केस से जुड़े तार | ED | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Shikhar Dhawan: शिखर धवन से घंटों तक पूछताछ, इस केस से जुड़े तार | ED | Amar Ujala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Fri, 05 Sep 2025 02:42 AM IST
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर से निकल गए हैं। धवन से एक कथित अवैध बेटिंग एप से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली में पूछताछ की। धवन सात घंटे से अधिक समय के बाद ईडी दफ्तर से निकले। धवन को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। दरअसल, यह मामला वन-एक्स-बेट (1xBet) नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जो अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है।ईडी अधिकारियों ने इस मामले में उनके संभावित प्रचार या साझेदारी वाले संबंधों की जांच शुरू कर दी है। ईडी ने धवन को गुरुवार सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में पेश होने के लिए तलब किया था ताकि उनके बयान दर्ज किए जा सकें और यह पता लगाया जा सके कि उनके इस एप से प्रमोशन और एंडोर्समेंट के जरिए क्या संबंध रहे हैं। धवन की पूछताछ मुख्यालय पहुंचने के तुरंत बाद शुरू हो गई और उन्होंने जांचकर्ताओं के सामने बयान दर्ज कराया। धवन ने इस दौरान लंबी पूछताछ चली और आखिरकार वह आठ बजे के करीब ईडी दफ्तर से बाहर निकले।
39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर का नाम इस एप से कुछ विज्ञापनों के जरिए जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी पूछताछ के दौरान यह समझना चाहती है कि उनकी इस एप से क्या भूमिका या संबंध रहे हैं। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या शिखर धवन ने इस बेटिंग एप के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान लिया या नहीं। पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है और धवन का बयान भी इसी अधिनियम के तहत ही दर्ज किया गया है। ईडी इस अवैध नेटवर्क में उनके किसी भी वित्तीय या गैर-वित्तीय साझेदारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भी ईडी ने कई बड़े नामों को पूछताछ के लिए बुलाया था। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी इसी मामले में दिल्ली में सवाल-जवाब किए गए थे। इसके अलावा, कुछ अन्य कंपनियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी जांच के दायरे में आ चुके हैं। पिछले महीने, ईडी ने एक अन्य ऑनलाइन बेटिंग एप परिमैच से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी भी की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।