Hindi News
›
Video
›
India News
›
Trump Tariff on India: Union Minister Piyush Goyal spoke on Trump's tariff, 'No need to panic, talks are going
{"_id":"68baa164dc1196b975089463","slug":"trump-tariff-on-india-union-minister-piyush-goyal-spoke-on-trump-s-tariff-no-need-to-panic-talks-are-going-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump Tariff on India:ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, 'घबराने की जरूरत नहीं, बातचीत जारी'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Trump Tariff on India:ट्रंप के टैरिफ पर बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, 'घबराने की जरूरत नहीं, बातचीत जारी'
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 05 Sep 2025 02:07 PM IST
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ की वजह से उपजे तनाव को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक न्यायसंगत, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे। पीयूष गोयल ने गुरुवार को एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में आश्वासन दिया कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई जरूरत है। हमें बातचीत होने देनी चाहिए। अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध बने हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हम इनमें से कुछ मुद्दों को सुलझाकर एक न्यायसंगत, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।'
बातचीत की समय-सीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'बातचीत में कोई समय-सीमा नहीं होती। आपको इसे धैर्यपूर्वक करना चाहिए, क्योंकि आप इसे दीर्घकालिक रूप से कर रहे हैं।' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले भारतीय सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। शुरुआत में ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी, जबकि बाद में उन्होंने भारत की ओर से रूसी तेल के निरंतर आयात का हवाला देते हुए 25 फीसदी का और टैरिफ लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया। अमेरिकी टैरिफ के कार्यान्वयन के बीच वस्तु एवं सेवा कर सुधारों की घोषणा की गई। इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि कर सुधारों पर काम महीनों से चल रहा था और दोनों संयोगवश एक साथ हो गए।
उन्होंने कहा, 'ऐसे सुधार रातों रात नहीं हो सकते। इस पर काम कई महीनों से चल रहा है। वित्त मंत्री, सचिवों और मंत्रियों का एक समूह इस पर काम कर रहा है। उम्मीद थी कि अगली तिमाही में क्षतिपूर्ति उपकर समाप्त हो जाएगा। यह संयोग की बात है कि दोनों एक साथ हो गए।' जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को मिलाकर जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जीएसटी परिषद ने कोयले, फलों के पेय या फलों के रस वाले कार्बोनेटेड पेय पदार्थों, मध्यम और बड़ी कारों पर लगने वाले क्षतिपूर्ति उपकर को समाप्त करने का निर्णय लिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।