Hindi News
›
Video
›
India News
›
Akhilesh Yadav Rs 8 Lakh Challan: Akhilesh Yadav fined Rs 8 lakh, angry at Yogi government
{"_id":"68bc1805e33eb0c51f0c6a38","slug":"akhilesh-yadav-rs-8-lakh-challan-akhilesh-yadav-fined-rs-8-lakh-angry-at-yogi-government-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Akhilesh Yadav Rs 8 Lakh Challan: अखिलेश यादव पर हुआ 8 लाख रुपये का चालान,योगी सरकार पर भड़के","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Akhilesh Yadav Rs 8 Lakh Challan: अखिलेश यादव पर हुआ 8 लाख रुपये का चालान,योगी सरकार पर भड़के
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 06 Sep 2025 04:46 PM IST
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों के चालान का मामला गरमा गया है। सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गाड़ियों पर हुए 8 लाख रुपये के चालान का खुलासा किया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सरकार की ओर से चालान भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमने बिना देखे ही इसे मंजूर कर दिया। साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि चालान काटने वाला सिस्टम भाजपा के लोगों के नियंत्रण में है। हम इसे ट्रेस करेंगे। इस पूरे मामले पर उन्होंने अधिकारियों के साथ- साथ राज्य की योगी सरकार पर भी निशाना साधा है
वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का 8 लाख रुपये का चालान कटने के मामले पर कहा, "यह बात मेरी समझ के बाहर है कि 8 लाख का चालान कैसे कट गया... लेकिन क्या कहा जा सकता है भाजपा की सरकार है... सीएम योगी एक संत-महात्मा हैं। उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कैसे सरकारी अधिकारियों का आचरण बदल गया है, नहीं तो यह स्वयं उनके लिए हानिकारक होगा।"
अखिलेश ने कहा कि अभी कल ही हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले . कल मेरे पास कागज आए कि आपको इतना चालान देना है. मैंने पलट के कागज भी नहीं देखा और इसलिए नहीं देखा कि सरकार ने चालान किया है. उनके पास कैमरा होगा और उनके कैमरे में हमारी गाड़ी आई हुई होगी. हमने कहा ठीक है स्वीकार चालान जितना है दे दो. अब इसके बैकग्राउंड में कहानी होगी कि जो जो सिस्टम को चला रहा होगा वो बीजेपी का नेता होगा. जो कैमरा या सिस्टम चला रहा है वो पक्का बीजेपी का होगा. मैं वो ट्रेस करूंगा कि वो बीजेपी का है कि किसका है. जानबूझ के पूरे काफिले का हमारी गाड़ियों का चालान कटवा रहा है. सपा चीफ ने कहा कि हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहा से लाएंगे?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।