Hindi News
›
Video
›
India News
›
Punjab Floods: Big personalities extended a helping hand to help the flood victims of Punjab, donated crores
{"_id":"68bc29d46df021878307300f","slug":"punjab-floods-big-personalities-extended-a-helping-hand-to-help-the-flood-victims-of-punjab-donated-crores-2025-09-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Punjab Floods: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिग्गजों ने बढ़ाया मदद का हाथ, करोड़ों किए दान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Punjab Floods: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिग्गजों ने बढ़ाया मदद का हाथ, करोड़ों किए दान
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 06 Sep 2025 06:02 PM IST
पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारे आगे आए हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने राज्य में बाढ़ राहत कार्यों के लिए एक बड़ी राशि दी है। देश में पंजाब में आई बाढ़ से हर कोई सहम उठा है, सोशल मीडिया पर लोग पंजाब के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं, कई सेलेब्स उनकी मदद के लिए पंजाब पहुंच गए हैं। अब खिलाड़ी कुमार ने भी उनकी मदद करने का सोचा है। पंजाबी कलाकार जैसे एमी विर्क, शहनाज गिल, सोनू सूद, और दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह पहले से ही राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं और लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। एमी विर्क ने तो 200 गांवों को गोद भी लिया है। इन सबके बाद अब अक्षय कुमार ने भी अपनी दरियादिली दिखाई है और पंजाब पीड़ितों के लिए 5 करोड़ की राशि दी है। अक्षय कुमार ने इस दान पर कहा, "मैं अपने इस फैसले पर कायम हूं। मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये दे रहा हूं।
लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं। मेरे लिए, यह मेरी सेवा है, मेरा बहुत छोटा सा योगदान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए। रब मेहर करे।" यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार किसी आपदा में मदद के लिए आगे आए हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने 'भारत के वीर' पहल के जरिए सैनिकों के परिवारों की मदद की थी। वहीं, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी अपनी फिल्म 'मेहर' की पहले दिन की कमाई पंजाब बाढ़ पीड़ितों को दान करने का ऐलान किया है। पंजाब सरकार के मुताबिक, राज्य में लगभग 1,655 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हालांकि मदद करने वालों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब में इस समय बाढ़ के हालात चल रहे हैं और जिस तरह की परिस्थितियों में वहां के निवासी चल रहे हैं, मैं बहुत संवेदनाएं प्रकट करती हूं। भगवान इस मुसीबत से जल्द ही उन सबको राहत दें। दिल्ली सरकार की ओर से हम पंजाब सीएम राहत कोष में 5 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा करते हैं...इस दुख की घड़ी में दिल्ली उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।