Hindi News
›
Video
›
India News
›
Vice President Election 2025: PM Modi sitting in the last row like a common worker in BJP's workshop
{"_id":"68bd5e5b9588ea05550c1414","slug":"vice-president-election-2025-pm-modi-sitting-in-the-last-row-like-a-common-worker-in-bjp-s-workshop-2025-09-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Vice President Election 2025: BJP की कार्यशाला में आम कार्यकर्ता की तरह आखिरी लाइन में बैठे पीएम मोदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vice President Election 2025: BJP की कार्यशाला में आम कार्यकर्ता की तरह आखिरी लाइन में बैठे पीएम मोदी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 07 Sep 2025 03:58 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सादगी की आज एक और मिसाल देखने को मिली. पीएम मोदी आज बीजेपी की कार्यशाला में एक साधारण सांसद की तरह शामिल हुए और कार्यक्रम की कार्यवाही में शुरुआत से ही हिस्सा लिया. यह कार्यशाला उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी सांसदों के लिए आयोजित की गई थी. इस दौरान पीएम मोदी आगे की सीट पर न बैठकर सबसे पिछली पंक्ति में बैठे और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह बैठक में भाग लिया. इस दौरान सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित कर पीएम मोदी को ऐतिहासिक रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी. यह घटना बीजेपी के भीतर एकता और विनम्रता का प्रतीक बन गई है, जहां प्रधानमंत्री ने अपनी सादगी से सभी को प्रभावित किया. बीजेपी ने उपराष्ट्रपति चुनाव की रणनीति और तैयारी के लिए दिल्ली में सांसदों की एक विशेष कार्यशाला आयोजित की थी. इस कार्यक्रम की कार्यवाही आज सुबह से शुरू हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें शुरुआत से ही हिस्सा लिया. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने आगे की सीट पर बैठने की बजाय पीछे की पंक्ति चुन ली. वह एक सामान्य कार्यकर्ता या सांसद की तरह बैठक में शामिल हुए और सभी चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया. यह कदम पीएम की विनम्रता और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़ाव को दर्शाता है. यह कार्यशाला मुख्य रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी सांसदों को तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी. यह चुनाव मंगलवार 9 सितंबर को होने वाला है, और एनडीए ने 425 सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई है. कार्यशाला में सांसदों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं, ताकि कोई गलती न हो. पीएम मोदी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बना दिया, और सांसदों में उत्साह बढ़ाया.
इस कार्यशाला के दौरान सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म्स के लिए बधाई दी गई. यह रिफॉर्म्स जीएसटी प्रणाली में नई पीढ़ी के सुधारों का हिस्सा हैं, जो अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लाए गए हैं. सांसदों ने पीएम की नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि इन सुधारों से देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पीएम मोदी ने इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का पीछे की सीट पर बैठना एक संदेश था कि बीजेपी में सभी बराबर हैं. वह आगे की सीट पर न बैठकर सामान्य सांसद की तरह कार्यक्रम में शामिल हुए, जो उनके जमीन से जुड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।