मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, अक्षय कुमार और बीएमसी आयुक्त डॉ. भूषण गगरानी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। गणेश विसर्जन के दौरान कचरे की मात्रा काफी बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए दिव्या फाउंडेशन और बृहन्मुंबई नगर निगम ने जुहू बीच पर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया।
स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता सहित सभी लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके में देखा जा सकता है कि किस तरह से अमृता फडणवीस और अक्षय कुमार सहित बाकी लोग स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि गणेशोत्सव महाराष्ट्र में बड़ी आस्था, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। विशेष रूप से अनंत चतुर्दशी के दिन, जुहू, गिरगांव और वर्सोवा के प्रमुख समुद्र तटों पर बड़े पैमाने पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।
इस विसर्जन के कारण मूर्तियों के अवशेष, निर्मल्य, फूल, माला और अन्य पूजन सामग्री के रूप में तटों पर बड़ी मात्रा में कचरा उत्पन्न होता है, जिसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखते हुए दिव्याज फाउंडेशन और बृहन्मुंबई नगर निगम ने संयुक्त रूप से जुहू तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस स्वच्छता अभियान के उद्घाटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अमृता फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। यह अभियान हमारे समुद्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए है।
स्वच्छता सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभियान में भाग लेने वाले सभी उम्र के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक बॉलीवुड एक्टर से लेकर आम नागरिकों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्वच्छता का संदेश समाज के सभी स्तरों तक पहुंचा।