Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jagdeep Dhankhar News: New Vice President CP Radhakrishnan congratulated by writing a letter, opposition got a
{"_id":"68c10cd16d1486108d01cab3","slug":"jagdeep-dhankhar-news-new-vice-president-cp-radhakrishnan-congratulated-by-writing-a-letter-opposition-got-a-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jagdeep Dhankhar News: नए उप राष्ट्रपति CP Radhakrishnan को चिट्ठी लिखकर बधाई दी,विपक्ष को मिला जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jagdeep Dhankhar News: नए उप राष्ट्रपति CP Radhakrishnan को चिट्ठी लिखकर बधाई दी,विपक्ष को मिला जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Sep 2025 10:59 AM IST
महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर नेता सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार (9 सितंबर) को उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर जीत की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि आपका (सीपी राधाकृष्णन) इस सम्मानित पद पर चयन हमारे देश के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है.धनखड़ ने कहा कि उनके (सीपी राधाकृष्णन ) व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा. राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में धनखड़ ने कहा ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है’.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा.इसी बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी को पत्र लिखकर बधाई दी। यह उनका जुलाई में पद छोड़ने के बाद पहला सार्वजनिक बयान था। धनखड़ ने लिखा कि राधाकृष्णन का इस उच्च पद पर पहुंचना जनप्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके विशाल अनुभव के कारण उपराष्ट्रपति का पद और अधिक सम्मान और गरिमा हासिल करेगा।धनखड़ ने अपने संदेश में उम्मीद जताई कि राधाकृष्णन के नेतृत्व में उपराष्ट्रपति का कार्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा और लोकतंत्र को और मजबूत करेगा। उन्होंने उन्हें सफल कार्यकाल और देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं।गौरतलब है कि धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था।
उनके इस अप्रत्याशित कदम ने देश में नई उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया को जन्म दिया। अब राधाकृष्णन की जीत से न केवल सत्ताधारी गठबंधन को मजबूती मिली है बल्कि देश को एक अनुभवी और सशक्त उपराष्ट्रपति भी मिल गया है। इस उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 वोट डाले गए थे। इनमें से 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अमान्य घोषित किए गए। राधाकृष्णन की जीत ने न केवल एनडीए को मजबूती दी है, बल्कि उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।इस चुनावी प्रक्रिया के पूरा होने के साथ ही राधाकृष्णन अब उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और राज्यसभा के सभापति के रूप में भी जिम्मेदारी संभालेंगे। दूसरी ओर, विपक्षी खेमे के उम्मीदवार रेड्डी को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल पाया। नतीजों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि एनडीए फिलहाल संसद में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है।एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत कांग्रेस गठबंधन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. राधाकृष्णन के जीत से एनडीए में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. पीएम ने कहा कि विश्वास है कि वो एक उत्कृष्ट राष्ट्रपति होंगे और हमारे संवैधानिक मूल्यों और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।