Hindi News
›
Video
›
India News
›
BPSC TRE-3 Candidates Protest: BPSC TRE-3 candidates protested in Patna
{"_id":"68c1844192b4d6b9d60105bf","slug":"bpsc-tre-3-candidates-protest-bpsc-tre-3-candidates-protested-in-patna-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"BPSC TRE-3 Candidates Protest: बीपीएससी टीआरई-3 अभ्यर्थियों ने पटना में किया प्रदर्शन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BPSC TRE-3 Candidates Protest: बीपीएससी टीआरई-3 अभ्यर्थियों ने पटना में किया प्रदर्शन
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 10 Sep 2025 07:29 PM IST
बिहार की राजधानी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ हाथों में हथकड़ी बंधकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करें। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को लाठी लेकर खदेड़ा। कुछ अभ्यर्थियों को पुलिस ने धक्का देकर भी भगाया।
आपको बता दें कि अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे थे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने हाथों में जंजीर बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी मुख्य सचिव से मिलने की बात कर रहे थे। लेकिन जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी। अभ्यर्थियों को समझाने के लिए मजिस्ट्रे़ट एमएच खान को बुलाया गया। जब मजिस्ट्रेट एमएच खान पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग की।
बीपीएससी अभ्यर्थी TRE 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन इसी साल की छह मई को CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गये थे। तब अभ्यर्थियों का कहना था कि हमलोग कई महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांगों को अब तक किसी ने नहीं सुना। तब थक-हारकर हमलोग मुख्यमंत्री के आवास पर अपनी बात रखने आये, लेकिन पुलिस वालों ने बर्बरतापूर्वक हमलोगों के साथ मारपीट की।
कई महिला अभ्यर्थियों ने कहा था कि हम महिला अभ्यर्थियों पर भी पुलिस वालों ने डंडा बरसाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अभ्यर्थियों को ये पुलिस वाले भद्दी भद्दी गालियां भी दी। उनका कहना था कि हमारी मांग बस इतनी सी है कि BPSC TRE 3 में जितने सीट पर वेकेंसी आई थी, इसके बाद जितना पड़ा खाली रह गया, उसमें सरकार सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।