Hindi News
›
Video
›
India News
›
CM Yogi intensifies action in UP on Nepal protest, high alert on border, CM Nitish takes these steps in Bihar.
{"_id":"68c13595f9acc82ab60e0230","slug":"cm-yogi-intensifies-action-in-up-on-nepal-protest-high-alert-on-border-cm-nitish-takes-these-steps-in-bihar-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nepal Protest पर CM योगी का UP में एक्शन तेज, सीमा पर हाई अलर्ट, बिहार में CM नीतीश ने उठाए ये कदम।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nepal Protest पर CM योगी का UP में एक्शन तेज, सीमा पर हाई अलर्ट, बिहार में CM नीतीश ने उठाए ये कदम।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 10 Sep 2025 01:53 PM IST
3 नेपाल में असामान्य और संवेदनशील परिस्थितियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा उत्तर प्रदेश के नेपाल से सटे सभी सीमावर्ती जनपदों में पुलिस को चौबीसों घंटे हाई अलर्ट पर रहने के लिए आदेश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा गश्त और निगरानी को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता हेतु पुलिस मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के अधीन क़ानून व्यवस्था शाखा में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर तथा एक व्हाट्सएप नंबर 24×7 संचालित रहेंगे, जिनके माध्यम से नागरिक सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे।
संवेदनशील सूचना या पोस्ट की निगरानी होगी
इसके अतिरिक्त, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई को निर्देशित किया गया है कि नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना अथवा पोस्ट की सतत निगरानी की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य की कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को हरसंभव मदद प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल में हुई हिंसा को दुखद बताया है। उन्होंने नेपाल के लोगों से की शांति की अपील की है। बिहार, पश्चिम बंगाल और यूपी में नेपाल की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गयी है। जानकारी के मुताबिक, बिहार से नेपाल जाने पर रोक लग गई है। नेपाल से आने वाली गाड़ियों की जांच हो रही है।नेपाल में जारी हिंसा के मद्देनजर बिहार से लगी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. नेपाल सेना ने स्थिति को नियंत्रण में लेने का दावा किया है और आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है. सेना ने अराजक तत्वों पर नजर रखने की बात भी कही है.
नेपाल के कई सीमावर्ती इलाकों, जैसे वाल्मिकीनगर से सटे नवलपरासी और बर्दघाट में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है, और भंसार कार्यालय भी बंद कर दिए गए हैं. नेपाल में जारी इस अशांति के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में वीरानगी छाई हुई है. अररिया से सटे बिराटनगर में फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है. नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि बगहा समेत सभी सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरतने को कहा गया है.बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने खुद नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया और जंगल व नदी के रास्तों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. एसएसबी के अलावा जिला पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. भारत से नेपाल जाने वाले पर्यटकों और नेपाल से भारत आने वाले पर्यटकों के आवागमन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. हालांकि, सीमा के पास रहने वाले लोग अपना पहचान पत्र दिखाकर आ-जा सकते हैं.
एडीजी ने एसएसबी के आईजी से भी बात की है और सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. सीसीटीवी कैमरों से भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।
पीएम मोदी ने मंगलवार को नेपाल की स्थिति पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की है। CCS में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होते हैं। पीएम मोदी ने बैठक में इस बात जोर दिया कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है।
सेना ने संभाली नेपाल की कमान
Gen-Z आंदोलन की वजह से 2 दिन से सुलग रहे नेपाल में अब फौज की तैनाती हो गई है। रात 10 बजे के बाद से काठमांडू की सड़कों पर फौज की मूवमेंट की शुरुआत हो गई। नेपाल आर्मी की कई बख्तरबंद गाड़ियां रात भर काठमांडू की सड़कों पर गश्त करती रहीं। इस बीच फौज ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है। कुल मिलाकर अब नेपाल में हालात को काबू में करने की ज़़िम्मेदारी फौज पर आ गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।