Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kanpur Flood: Area submerged in Kanpur, boats floating on the roads | Flood | Up News | AmarUjala |
{"_id":"68c141b94c78b1907801b729","slug":"kanpur-flood-area-submerged-in-kanpur-boats-floating-on-the-roads-flood-up-news-amarujala-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kanpur Flood: कानपुर में डूबा इलाका, सड़कों पर यूं तैर रही नाव | Flood | Up News | AmarUjala |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kanpur Flood: कानपुर में डूबा इलाका, सड़कों पर यूं तैर रही नाव | Flood | Up News | AmarUjala |
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 10 Sep 2025 02:45 PM IST
यूपी के कई इलाकों में बाढ़ से हालत है प्रयागराज मथुरा के बाद अब कानपुर में मौसम में बदलाव देखने को मिला। यहाँ बाढ़ से हालात नजर आ रहे है। घरों में पानी है और सड़कों पर नाव है दूसरी तरफ लोग बढ़े हुए जलस्तर में आने जाने को मजबूर है। बाढ़ को लेकर लोगों ने क्या कुछ बोला है ये बयान सुनिए . बता दे की कानपुर में झमाझम बारिश हुई जिसके बाद, शहर के कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया। वहीं, गंगा नदी में भी उफान आया। इससे गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।कानपुर व आसपास के जिलों में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इससे रविवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रात को तेज बारिश और आकाशीय बिजली के प्रकोप के बाद सोमवार केा भी मौसम में बदलाव जारी रहा। दोपहर को काले बादलों ने डेरा डाला और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से वाहन चालकों को आगे का रास्ता तक नहीं दिखाई दे रहा था। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर सहित आसपास के इलाकों में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इससे मानसून की बारिश शुरू हो गई है। दो से तीन दिन अलर्ट रहने की जरूरत है।
सोमवार दोपहर को बैराज पर गंगा का जलस्तर 114.87 मीटर था। रात होते होते इसमें 9 सेंटीमीटर की और बढ़ोतरी हो गई। इससे ख्योरा कटरी, बिठूर कटरी और शहरी क्षेत्र के करीब 22 गांवों में हालात और खराब हो गए। बिठूर और कटरी क्षेत्र के करीब 15 गांवों के दो हजार घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। सोमवार रात बाढ़ के पानी ने बिठूर कटरी के प्रतापपुर हरी, ईश्वरीगंज, पपरिया, हिंदुपुर को भी चपेट में ले लिया। पहले से बाढ़ की चपेट में आए भगवानदीनपुरवा, भोपालपुरवा, लक्ष्मनपुरवा, गिल्लीपुरवा, बनियापुरवा, दुर्गापुरवा, मक्कापुरवा के अलावा बिठूर कटरी के तिसजा, नया डल्लापुरवा, पुराना डल्लापुरवा, हृदयपुर, चिरान में हालात और ज्यादा बदतर हो गए। करीब 25 हजार की आबादी बाढ़ से परेशान है। दो हजार से अधिक बीघा खेत में लगी सब्जी की फसल पानी में डूब गई है। करीब 150 परिवारों ने गृहस्थी और पशुओं समेत गंगा बैराज पर अस्थायी टेंट लगाकर शरण ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।