Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Congress made a big plan for Bihar elections, kept silence on CM face!
{"_id":"68c1edffcf28c9c3190f5f7a","slug":"bihar-election-2025-congress-made-a-big-plan-for-bihar-elections-kept-silence-on-cm-face-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया बड़ा प्लान,CM फेस पर साधी चुप्पी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाया बड़ा प्लान,CM फेस पर साधी चुप्पी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 11 Sep 2025 03:00 AM IST
Link Copied
बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस अपने बचे हुए कामों को तेजी से आगे बढ़ा रही है साथ ही राजनीतिक समीकरणों को भी मजबूत करने में जुट गई है। इसी कड़ी में अब पार्टी कांग्रेस के भावी उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रही है। यह काम 14 सितंबर से प्रारंभ होगा। बुधवार को दिल्ली में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया। अल्लावारू ने कहा कि प्रखंड और जिला कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 14 सितंबर तक भावी उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित कर दें। वहीं बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "ज़िला और ब्लॉक अध्यक्ष मिलकर वहां स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक करेंगे। वहां से सीट बंटवारे और उम्मीदवारी समेत कई सुझाव आएंगे। हमने स्क्रीनिंग कमेटी में एक ठोस योजना बनाई है कि हमें कहां बेहतर काम करने की ज़रूरत है। हम उस पर काम करेंगे
अल्लावारू ने साफ किया कि सीटों के बंटवारे में संतुलन बेहद आवश्यक है। महागठबंधन की मैनिफेस्टो कमिटी ने भी कॉर्डिनेशन कमेटी को प्रस्ताव भेजा है, जिस पर आगे की जीतने वाली सीटों के साथ-साथ कमजोर सीटों को भी साधा जाएगा। उन्होंने कहा हमारी कोशिश होगी कि नए सहयोगियों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिले। अल्लावरु ने आगे कहा, "बातचीत चल रही है, हम गठबंधन में जिसे भी लेंगे, उन्हें जो भी सीटें देने का फैसला होगा, स्वाभाविक रूप से वह मौजूदा सहयोगियों के हिस्से में से देनी होंगी... ये हर गठबंधन में होता है। जो पिछली बार हमारे साथ नहीं थे और इस बार चुनाव लड़ सकते हैं, वो हैं VIP, JMM, अलग-अलग लोगों से बातचीत चल रही है... गठबंधन में सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए, संतुलन होना चाहिए और हम और हमारे सभी गठबंधन सहयोगी ये मानते हैं।
बिहार में मुद्दों से जुड़े सवाल पर कहा कि एसआइआर बड़ा मुद्दा है। इसके अलावा भी बेरोजगारी, महंगाई, विधि-व्यवस्था जैसे अनेक मुद्दे हैं जिन पर लड़ाई होगी। राजेश राम ने सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देकर कहा अब आधार कार्ड को पहचान दस्तावेज में जगह मिली है। यह हमारी जीत है। वहीं शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने जनता को जागरूक किया है। इस यात्रा से निकला नारा वोट चोर, गद्दी छोड़ अब देशव्यापी आंदोलन का रूप ले चुका है। बिहार की जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।