Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sukant Majumdar ON Mamta Banerjee's: Sukant Majumdar gave this answer on Mamta's Bengali factor
{"_id":"68c1de2bcc3ddbaafa0fb262","slug":"sukant-majumdar-on-mamta-banerjee-s-sukant-majumdar-gave-this-answer-on-mamta-s-bengali-factor-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sukant Majumdar ON Mamta Banerjee's: ममता के बंगाली फैक्टर पर सुकांत मजूमदार ने दिया ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sukant Majumdar ON Mamta Banerjee's: ममता के बंगाली फैक्टर पर सुकांत मजूमदार ने दिया ये जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 11 Sep 2025 01:53 AM IST
Link Copied
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर दूसरे राज्यों में बंगालियों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह भाजपा को एक इंच भी जमीन नहीं देंगी. उन्होंने जलपाईगुड़ी में साफ कहा कि बंगाली लोग ही बंगाल चलाएंगे, दिल्ली के लोग नहीं. तृणमूल कांग्रेस बंगाली भावनाओं को चुनाव से पहले मुद्दा बना री है. सत्तारूढ़ दल ने पहले ही भाषा आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “हम पहले ही 24,000 प्रवासी मजदूर परिवारों को वापस ला चुके हैं. उन्हें स्वास्थ्य साथी कार्ड का लाभ मिलेगा.”
उन्होंने कहा कि असम से अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और कूचबिहार के लोगों को नोटिस भेजे जा रहे हैं. हमारे लोगों को सिर्फ इसलिए बांग्लादेश की ओर धकेला जा रहा है, क्योंकि वे बंगाली में बोलते हैं. वे आदिवासी लड़कियों को भी नहीं बख्श रहे हैं… आप बंगाल को नियंत्रित नहीं कर सकते. बंगाली लोग बंगाल चलाएंगे, दिल्ली के लोग नहीं. ममता बनर्जी ने कहा, “आयुष्मान योजना में भेदभाव किया जाता है, लेकिन स्वास्थ्य साथी में कोई भेदभाव नहीं है. सभी को यह मिलता है.”
मुख्यमंत्री ने सवाल किया, “बंगाल का क्या गुनाह है? बंगाल पर नियंत्रण नहीं होगा. बंगाली बंगाल चलाएंगे. दिल्ली नहीं.” उन्होंने कहा कि, नेता कैसा होता है, इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने एक बार फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर, खुदीराम बोस का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “देश का नेता वही होगा जो देश को समझेगा. जो जाति के आधार पर बांटता है, वह देश का नेता नहीं है. हम हार नहीं मानेंगे. हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे.” दूसरी ओर, नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में पिछले दो दिनों से वहां अशांति है. किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है, इस बीच, कई बंगाली पर्यटक नेपाल में यात्रा करते हुए फंसे हुए हैं.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन्हें एक खास संदेश दिया. मुख्यमंत्री ने उत्तरकन्या में एक प्रशासनिक बैठक की. वहां से उन्होंने कहा, “जैसे ही मुझे पता चला कि नेपाल में कोई समस्या है, मैं आ गई. मैं इस पर नजर रख रही हूं.” उन्होंने यह भी कहा, “कई पर्यटक नेपाल गए हैं. कृपया प्रतीक्षा करें. मैं उन्हें धीरे-धीरे वापस लाऊंगी.”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।