Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather will change again in UP, heavy rain alert issued in 11 districts
{"_id":"68c27ab2e9b16d6f450146c6","slug":"weather-will-change-again-in-up-heavy-rain-alert-issued-in-11-districts-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यूपी में फिर बदलेगा मौसम, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 11 Sep 2025 01:00 PM IST
उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी है। पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ चुके मानसून ने अब दोबारा रफ्तार पकड़ ली है और मौसम विभाग ने पूर्वी तराई के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में जहां लोग धूप और उमस से परेशान हैं, वहीं गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में अगले 48 घंटे बारिश का कहर देखने को मिल सकता है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसका सीधा असर तराई के जिलों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन इलाकों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके बाद पश्चिमी तराई के जिलों में भी मौसम बदलेगा और बारिश की संभावना बनेगी।
बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और तराई क्षेत्र के साथ ही अवध क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बाराबंकी और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की फुहारों ने मौसम का मिजाज बदला, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल पाई।
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए तराई क्षेत्र के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, भारी बारिश के दौरान खेतों और खुले इलाकों में काम करने वाले किसान सबसे अधिक जोखिम में रहते हैं। ऐसे में बिजली गिरने के खतरों को देखते हुए ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
मौसम विभाग का मानना है कि तराई में होने वाली बारिश का असर नदियों के जलस्तर पर भी पड़ेगा। गोरखपुर और बहराइच में राप्ती और घाघरा नदी पहले से ही ऊफान पर हैं। लगातार बारिश से बाढ़ की आशंका बढ़ सकती है। जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है।
तराई क्षेत्र में जहां बारिश की चेतावनी दी गई है, वहीं राजधानी लखनऊ में मौसम ने बिल्कुल उलटा रुख अपना लिया है। पिछले कुछ दिनों से आसमान में छाए बादल बुधवार को गायब हो गए और धूप निकलने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।
मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में अगले तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। यहां मौसम शुष्क रहने के संकेत हैं। बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़त के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़त के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी की अधिकता के कारण लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास हुआ।
लखनऊ में उमस की स्थिति ऐसी रही कि लोग छांव में भी पसीने से तरबतर हो गए। सार्वजनिक परिवहन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों का हाल और भी खराब रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राजधानी में नमी 70 प्रतिशत से ऊपर रही, जिसकी वजह से शरीर को झुलसाने वाली उमस का अहसास और ज्यादा हो गया।
तराई क्षेत्र में बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। धान और गन्ने जैसी खरीफ फसलों को पर्याप्त पानी मिलेगा। लेकिन बहराइच और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में अगर भारी बारिश लंबे समय तक जारी रही तो जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है, जिससे फसलें प्रभावित होंगी।
दूसरी ओर, लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश की कमी से किसान धूप और उमस से जूझ रहे हैं। जिन किसानों ने देर से धान की रोपाई की है, वे अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तराई क्षेत्र में दो दिनों तक अच्छी बारिश होगी। इसके बाद धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी और मध्य जिलों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। हालांकि, राजधानी लखनऊ और उसके आसपास फिलहाल बारिश की संभावना कम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।