Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indian citizens started returning home from Nepal, people told their stories
{"_id":"68c3ccef0c271f0b7a09322e","slug":"indian-citizens-started-returning-home-from-nepal-people-told-their-stories-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"नेपाल से भारतीय नागरिकों की घर वापसी शुरू, लोगों ने सुनाई आपबीती","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नेपाल से भारतीय नागरिकों की घर वापसी शुरू, लोगों ने सुनाई आपबीती
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 12 Sep 2025 01:04 PM IST
Link Copied
नेपाल में फंसे बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक अपने-अपने घर लौटने लगे हैं। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (टीआईए) हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण 24 घंटे तक बंद रहा। बुधवार शाम से जैसे ही उड़ान सेवाएं बहाल हुईं, यात्रियों की वापसी शुरू हो गई। भारत लौटे यात्रियों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब यात्री उतरे तो उनके परिजन उन्हें देखकर भावुक हो उठे।
भारत सरकार और राज्य प्रशासन के प्रयासों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने की कवायद लगातार जारी है। आंध्र प्रदेश के 144 लोगों को विशेष उड़ान से काठमांडू से विशाखापत्तनम और तिरुपति लाया गया। वहीं आंध्र के 154 और पर्यटकों को बोर्डिंग पास जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि वे भी जल्द भारत पहुंच जाएंगे।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी बॉर्डर पर भी भारत-नेपाल सीमा पार कर बड़ी संख्या में भारतीय लौटते देखे गए। इनमें कई मजदूर और फैक्ट्री कर्मचारी शामिल हैं। नेपाल के धुलाबाड़ी में काम करने वाले एक भारतीय नागरिक ने कहा – “मैं वहां एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, लेकिन काम बंद हो गया है। मजबूरी में हमें भारत लौटना पड़ा।”
नेपाल में हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण हैं। सेना ने काठमांडू घाटी के तीन जिलों – काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर – में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। गुरुवार को सेना ने कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील दी, ताकि लोग आवश्यक सामान खरीद सकें। सुबह 6 बजे जैसे ही ढील मिली, लोग बाजारों और किराने की दुकानों की ओर दौड़ पड़े। हालांकि सड़कें ज्यादातर सुनसान रहीं और इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए।
काठमांडू की सूनी सड़कों पर सैनिक लगातार गश्त कर रहे हैं। पैदल चलने वालों और कर्फ्यू से छूट वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। सेना ने साफ कहा है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
तनाव के बीच काठमांडू में एक और घटना ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दीं। गुरुवार को शहर की एक जेल से कुछ कैदियों ने भागने की कोशिश की। सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुई झड़प में तीन कैदियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद जेलों की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
नेपाल में बीते कुछ हफ्तों से लगातार भ्रष्टाचार और सरकार के फैसलों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सोशल मीडिया बैन और महंगाई के मुद्दों ने जनता के गुस्से को और भड़का दिया है। सोमवार और मंगलवार को प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गए, जिसके चलते सेना को हस्तक्षेप करना पड़ा।
नेपाल में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें और जरूरत पड़ने पर तुरंत दूतावास से संपर्क करें। भारत लौटे यात्रियों ने राहत की सांस ली और कहा कि वे अब अपने परिवार के साथ सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
फिलहाल काठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने के बाद उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में और भी भारतीय नागरिक सुरक्षित घर लौट पाएंगे। हालांकि कर्फ्यू और तनावपूर्ण हालात इस प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। नेपाल सरकार ने कहा है कि सेना और प्रशासन स्थिति सामान्य करने में जुटे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।