Hindi News
›
Video
›
India News
›
Maharashtra Politics: Uddhav-Raj Thackeray's big plan in Maharashtra! burden on BJP in BMC elections
{"_id":"68c2e3dbbf5a9c2a510be256","slug":"maharashtra-politics-uddhav-raj-thackeray-s-big-plan-in-maharashtra-burden-on-bjp-in-bmc-elections-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे का बड़ा प्लान! BMC चुनाव में भाजपा पर पड़ेगा भारी?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे का बड़ा प्लान! BMC चुनाव में भाजपा पर पड़ेगा भारी?
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 11 Sep 2025 08:29 PM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक बार फिर से साथ आ सकते हैं। अब इसे लेकर सरगर्मी और तेज हो गई है क्योंकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच ठाकरे परिवार ने उनसे मुलाकात की। दोनों दलों के प्रमुखों और उनके नेताओं के बीच राज ठाकरे के आवास 'शिवतीर्थ' पर यह बैठक हुई। महाविकास अघाड़ी में शामिल होने की चर्चा के बीच राज और उद्धव ठाकरे की यह मुलाकात बड़ी मानी जा रही है।
बता दें कि, दोनों चचेरे भाइयों के बीच यह दूसरी सार्वजनिक मुलाकात है। इससे पहले उद्धव गणेश उत्सव के अवसर पर शिवतीर्थ गए थे। शिवसेना (यूबीटी) ने एक्स पर ठाकरे परिवार के एक साथ आने की तस्वीरें पोस्ट की थी। इस तस्वीर में राज और उद्धव ठाकरे अपने दादा केशव और अपने पिता श्रीकांत और बाल ठाकरे की तस्वीर के पीछे खड़े थे। इस तस्वीर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि ठाकरे परिवार दो दशकों से अपनी-अपनी राजनीतिक राह तय कर रहा है, फिर भी दोनों एक साथ हैं। कभी बिछड़े रहे इन चचेरे भाइयों के बीच यह कम से कम तीसरी सार्वजनिक मुलाकात थी।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले और राज्य में हिंदी थोपने संबंधी अपने विवादास्पद सरकारी आदेशों को वापस लेने के बाद दोनों ने 5 जुलाई को एक मंच साझा किया था। राज पिछले जुलाई में ही उद्धव को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।