सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism

Paracetamol: पैरासिटामोल से बच्चों को ऑटिज्म होता है या नहीं? साफ हो गई तस्वीर, रिसर्च ने बताया सच

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 13 Nov 2025 01:59 PM IST
सार

  • Does Paracetamol Cause Autism: विशेषज्ञों की टीम ने व्यापक अध्ययनों के आधार पर बताया है कि गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेने से बच्चों में ऑटिज्म या एडीएचडी जैसी बीमारी होने के खतरे के बीच कोई ठोस संबंध नहीं मिला है।
  • डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि ये दवा ज्यादातर मामलों में सुरक्षित नजर आती है।

विज्ञापन
Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism
गर्भावस्था में पैरासिटामोल ले सकते हैं या नहीं? - फोटो : Adobe Stock Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Paracetamol & Autism Risk: सितंबर 2025 के आखिरी हफ्तों में दुनियाभर में दर्दनिवारक दवा पैरासिटामोल को लेकर व्यापक बहस छिड़ गई थी। 23 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिलाओं को गर्भावस्था में पैरासिटामोल न लेने की सलाह दी थी।

Trending Videos


ट्रंप ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने टाइलेनॉल (पैरासिटामोल के नाम से बिकने वाली दवा) में इस्तेमाल किए जाने वाले सक्रिय घटकों को ऑटिज्म से जोड़ा है जिसके आधार पर सलाह दी जा रही है कि गर्भवती महिलाओं को इस दवा से बचना चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस बयान के बाद से पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। हालांकि अब इस संबंध में एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है। विशेषज्ञों की टीम ने व्यापक अध्ययनों के आधार पर बताया है कि गर्भावस्था में पैरासिटामोल लेने से बच्चों में ऑटिज्म या एडीएचडी जैसी बीमारी होने के खतरे के बीच कोई ठोस संबंध नहीं मिला है। डॉक्टर्स की टीम ने कहा कि हमें ये दवा खतरनाक नजर नहीं आती है।

गौरतलब है कि पैरासिटामोल वर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दर्द निवारक है और अकेले अमेरिका में ही लगभग आधी गर्भवती महिलाएं यह दवा लेती हैं।

Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism
ट्रंप ने पैरासिटामोल के इस्तेमाल को लेकर किया था अलर्ट - फोटो : Amarujala.com

बच्चों में ऑटिज्म के बढ़ते मामले और इसका कारण

वैश्विक स्तर पर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि हाल के वर्षों में बच्चों में ऑटिज्म के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके कारणों को समझने के लिए जब वैज्ञानिकों ने प्रयास किया तो कुछ रिपोर्ट्स में पता चला कि गर्भावस्था में पैरासिटामोल का इस्तेमाल करना इसका एक कारण हो सकता है। इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसके इस्तेमाल को लेकर अलर्ट किया था। 

अब विशेषज्ञों का कहना है कि संकट पैरासिटामोल के उपयोग से नहीं, बल्कि निदान में समस्याओं के कारण है। 
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित अब तक की सबसे बड़ी समीक्षा में, विशेषज्ञों ने 40 अध्ययनों सहित नौ पिछली व्यवस्थित समीक्षाओं का विश्लेषण किया कि क्या ऑटिज्म के शिकार बच्चों के लिए पैरासिटामोल एक कारण था?

Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism
बच्चों में ऑटिज्म की बीमारी का खतरा - फोटो : Freepik.com

क्या कहती हैं विशेषज्ञ?

इंग्लैंड स्थित लिवरपूल यूनिवर्सिटी में कंसल्टेंट और अध्ययन की प्रमुख लेखिका प्रोफेसर शकीला थंगरातिनम कहती हैं, 'महिलाओं को पता होना चाहिए कि मौजूदा साक्ष्य पैरासिटामोल और ऑटिज्म के बीच किसी भी तरह के लिंक की पुष्टि नहीं करते हैं। अगर गर्भवती महिलाओं को बुखार या दर्द के लिए पैरासिटामोल लेने की जरूरत है, तो इसमें कोई समस्या नहीं है।

गर्भावस्था में तेज बुखार बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है, इसलिए समय रहते इसका उपचार जरूरी है, पैरासिटामोल का इसके लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जाता रहा है।

Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism
वैज्ञानिकों का अध्ययन - फोटो : Freepik.com

अध्ययनों में क्या पता चला?

अधिकतर समीक्षाओं में गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल के इस्तेमाल और बच्चों में ऑटिज्म के बीच किसी लिंक से नकारा गया है। कुछ अध्ययनों में इसको लेकर अलर्ट भी किया गया है हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञ पैरासिटामोल को सुरक्षित ही मानते हैं। केवल दो अध्ययनों में आनुवंशिकी और अन्य कारकों जैसे कि गर्भवती की मेडिकल हिस्ट्री आदि के आधार पर बच्चों में ऑटिज्म के खतरे को लेकर अलर्ट किया गया था।

एक अन्य समीक्षा में पाया गया कि 20 लाख से ज्यादा स्वीडिश बच्चों में ऑटिज्म और ध्यान में कमी से संबंधित विकार की दर थोड़ी ज्यादा थी, जिनकी माताओं ने गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल लिया था। हालांकि इसके लिए भी विशेषज्ञ कई अन्य कारकों को जिम्मेदार मानते हैं।

Study says no link between taking paracetamol in pregnancy and child autism
दवाओं के इस्तेमाल को लेकर बरतें सावधानी - फोटो : Adobe Stock Images

पैरासिटामोल को लेकर उठते रहे हैं सवाल

पैरासिटामोल और इसके दुष्प्रभावों को लेकर इससे पहले के कुछ अध्ययनों में भी अलर्ट किया गया था। इसमें डॉक्टर्स की एक टीम ने कहा था कि सेफ डोज' में भी पैरासिटामोल का अधिक सेवन खतरनाक हो सकता है।

डॉक्टर कहते हैं, मैं खुद एक डॉक्टर हूं लेकिन मैं इसके अक्सर इस्तेमाल से बचता हूं और लोगों को भी यही सलाह देता हूं। इस दवा के नियमित इस्तेमाल को लिवर फेलियर, हाई ब्लड प्रेशर, गैस्ट्रोइंटस्टाइनल ब्लीडिंग और हृदय रोगों से जोड़ा गया था। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



----------------------------
स्रोत
Maternal paracetamol (acetaminophen) use during pregnancy and risk of autism spectrum disorder and attention deficit/hyperactivity disorder in offspring: umbrella review of systematic reviews


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed