Hindi News
›
Video
›
India News
›
Spice Jet Plane Emergency Landing: Spice Jet plane's wheel fell on the runway, causing chaos
{"_id":"68c41d28f7265ae3e70a7c52","slug":"spice-jet-plane-emergency-landing-spice-jet-plane-s-wheel-fell-on-the-runway-causing-chaos-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Spice Jet Plane Emergency Landing: स्पाइसजेट विमान का पहिया रनवे पर गिरा, मची अफरातफरी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Spice Jet Plane Emergency Landing: स्पाइसजेट विमान का पहिया रनवे पर गिरा, मची अफरातफरी!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Fri, 12 Sep 2025 06:46 PM IST
Link Copied
गुजरात के कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान का एक पहिया टेक-ऑफ के समय रनवे पर गिर गया। उड़ान भरने के बाद स्पाइसजेट के विमान का पहिया रनवे पर पड़ा मिला था। लेकिन, इस स्थिति के बावजूद विमान ने अपनी यात्रा पूरी की और मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतरा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 12 सितंबर को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट Q400 विमान का एक बाहरी पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पड़ा मिला। विमान ने मुंबई की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से लैंडिग की।
एयरलाइन ने आगे कहा कि सुचारू लैंडिंग के बाद विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित उतार लिए गए। सूत्रों ने बताया कि विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, क्यू400 विमान में छह टायर होते हैं। विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में तुरंत जानकारी नहीं मिल सकी। CSMIA के प्रवक्ता ने बताया कि कांडला से आया एक विमान तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद 12 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की।
इस दौरान एहतियात के तौर पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित रूप से उतर गया और सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। सफल लैंडिंग के कुछ ही देर बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई एयरपोर्ट पर आपात स्थिति घोषित कर दी गई और कुछ समय के लिए उड़ानों में रुकावट आई। बाद में रनवे साफ किया गया और सामान्य संचालन शुरू किया गया।
विमान ने सुरक्षित लैंड किया और सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के उतार लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना से सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर बढ़ी है, लेकिन यात्रियों को किसी तरह का खतरा नहीं था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।