प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शुक्रवार को राज्य की राजधानी इंफाल में पोस्टर और बैनर लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के दो साल बाद पीएम मोदी का यह मणिपुर दौरा हो रहा है।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा के राज्य मुख्यालय के पास 20 फीट से ज्यादा लंबा एक स्वागत द्वार बनाया गया है, जिस पर 'श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है' लिखा है। यह द्वार उस रास्ते पर लगाया गया है जिससे होकर प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किला पहुंचने के लिए गुजरेंगे। पीएम मोदी मणिपुर में 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी इंफाल के प्रसिद्ध कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किले तक 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फुटपाथों के किनारे अस्थायी लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, कर्मचारी सफाई और सड़क के बीचों-बीच रंग-रोगन के काम में लगे हुए हैं।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक अधिकारी ने बीते दिनों बताया था कि इंफाल के कांगला किले में एक भव्य मंच का निर्माण कार्य चल रहा है। मंच के सामने 15,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। किले के अंदर सफाई और रंगाई-पुताई का काम भी चल रहा है।' इंफाल का कांगला किला पूर्व मणिपुरी शासकों की सत्ता का केंद्र रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया, 'मंच बनाने के लिए सामग्री मणिपुर के बाहर से मंगवाई जा रही है और निर्माण कार्यों में 100 से ज्यादा मजदूर लगे हुए हैं। किले में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।' किले में आने वाले लोगों की पहचान भी दर्ज की जा रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति की राह प्रशस्त होती दिखी है। इस दिशा में अहम कदम उठाते हुए केंद्र और मणिपुर सरकार ने बीते दिनों दो कुकी- जो समूहों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत सभी पक्षों ने मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने, राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को मुक्त आवागमन के लिए खोलने व उग्रवादी शिविरों को स्थानांतरित करने पर सहमति जताई थी। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा से पहले उठाया गया।