Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Mizoram Visit: On his visit to Mizoram, PM Modi gave gifts worth more than 9,000 crores including rail
{"_id":"68c4882161bb16aab707e31e","slug":"pm-modi-mizoram-visit-on-his-visit-to-mizoram-pm-modi-gave-gifts-worth-more-than-9-000-crores-including-rail-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम के दौरे पर PM मोदी रेलवे लाइन सहित 9,000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम के दौरे पर PM मोदी रेलवे लाइन सहित 9,000 करोड़ से अधिक की देंगे सौगात
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 13 Sep 2025 02:22 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यहां पर कुल 71,850 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा खासतौर पर जातीय दंगा प्रभावित मणिपुर के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे पहले पीएम 13 सितंबर को चुराचांदपुर पहुंचेंगे, जो की सबसे अधिक दंगा प्रभावित क्षेत्र था. इसी इलाके से पीएम के दौरे की शुरुआत होगी. चुराचांदपुर में पीएम 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखेंगे और एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के दौरान मणिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और एसेट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए 3,600 करोड़ रुपये, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 2,500 करोड़ रुपये, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और 9 कार्यरत महिला छात्रावास भी शामिल हैं. इंफाल में पीएम 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिनमें मणिपुर सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड बिल्डिंग, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली व कोलकाता स्थित मणिपुर भवन और चार जिलों के ईमा मार्केट्स शामिल हैं. इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी मिजोरम के आइजॉल में 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. राज्य को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का शुभारंभ करेंगे.
पीएम नरेन्द्र मोदी बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे. पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और राज्य को लगभग 36,000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. असम में प्रधानमंत्री गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. पीएम वहां 18,350 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वे 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल मणिपुर में शांति और विकास का संदेश देने वाली है, बल्कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को नई रफ्तार देने के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।