Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kathua Flood News: Heavy destruction caused by Kathua's water attack, administration issued warning
{"_id":"68c4988d6a155a2bdf08be8d","slug":"kathua-flood-news-heavy-destruction-caused-by-kathua-s-water-attack-administration-issued-warning-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kathua Flood News: कठुआ के जल प्रलय से मची भारी तबाही, प्रशासन ने जारी की चेतावनी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kathua Flood News: कठुआ के जल प्रलय से मची भारी तबाही, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 13 Sep 2025 03:32 AM IST
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ".इस, इलाके में पानी भर गया है और खेत जलमग्न हो गए हैं. हमें नुकसान का आकलन करना होगा.सौभाग्य से, किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ और ना ही शारीरिक हानि पहुंची... अब, हमें बाद में किसी भी बीमारी या महामारी को फैलने से रोकना होगा.हमने यहाँ पहली बार वाटर फ़िल्टर प्लांट का इस्तेमाल किया है। आधुनिक नैनो तकनीक पर आधारित, DC सर ने एक वाटर फ़िल्टर प्लांट उपलब्ध कराया है। यह 50 लाख रुपये की मशीन है जो आधुनिक तरीके से 3,000 लीटर पानी शुद्ध करती है, जो एक गाँव के लिए पर्याप्त है... भविष्य में, हम उद्योगपतियों से और अधिक सहयोग की अपेक्षा करेंगे.DC ने तत्काल और दीर्घकालिक सहायता के लिए दो अनुमान लगाए हैं, जो प्रस्तुत कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया है कि हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। BRO, NHAI और जम्मू-कश्मीर सहित पूरी सरकार इसमें शामिल है। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हमारे अनुमान आगे बढ़ेंगे, हमें उचित सहायता मिलेगी।"
डीसी राजेश शर्मा ने बहाली कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहानि और संपत्ति को हुए नुकसान का सही आकलन किया जाए, ताकि एसडीआरएफ मानकों के तहत प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके. उन्होंने विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखते हुए सार्वजनिक ढांचे की बहाली कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर जोर दिया जाए.
इस मौके पर डीसी ने कई जन प्रतिनिधियों और आम लोगों से मुलाकात की, उन्होंने सड़कों, कृषि भूमि और आवश्यक सेवाओं को हुए नुकसान से जुड़े मुद्दे उठाए। डीसी ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए डीसी राकेश शर्मा ने राहत उपायों के तहत प्रभावित परिवारों में आवश्यक राहत सामग्री जैसे सूखा राशन, तेल, बर्तन, तंबू, गद्दे और अन्य जरूरी सामान वितरित किए. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रावधानों के तहत हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।