Hindi News
›
Video
›
India News
›
India vs Pakistan: Pakistan complains for not shaking hands, will there be any action against India? Know the
{"_id":"68c78e328434a5d19d0d0e64","slug":"india-vs-pakistan-pakistan-complains-for-not-shaking-hands-will-there-be-any-action-against-india-know-the-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"India vs Pakistan: हाथ न मिलाने पर पाक ने की शिकायत, क्या होगा भारत पर एक्शन? जानें नियम।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India vs Pakistan: हाथ न मिलाने पर पाक ने की शिकायत, क्या होगा भारत पर एक्शन? जानें नियम।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 15 Sep 2025 09:25 AM IST
एशिया कप 2025 का महामुकाबला रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और बहिष्कार किया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया।मैच के बाद हुए पुरस्कार समारोह में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा नहीं आए। उनके कोच माइक हेसन ने मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि कड़वाहट बढ़ गई है। हेसन ने कहा, 'हम हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन निराश हैं कि विरोधी टीम ने ऐसा नहीं किया। हम जिस तरह से खेले, उससे निराश हैं, लेकिन हम हाथ मिलाना चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'जो कुछ हुआ, उसके बाद सलमान का मैच के बाद की प्रस्तुति के लिए न आना एक कारण और प्रभाव था।'
बता दें कि, इससे पहले टॉस के बाद भी दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए थे। इस मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपना क्लास दिखाते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाया था, इसके बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम की जीत सुनिश्चित की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तान के लिए भारी पड़ा और टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दरअसल भारतीय टीम का मन यहीं नहीं भरा. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. इधर सूर्या ने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई तो उधर भारतीय खिलाड़ी फौरन ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करके अंदर चले गए. इससे पहले टॉस के दौरान भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने हैंडशेक नहीं किया था.पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने कहा कि टीम मैच के बाद हाथ मिलाने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उन्हें पता चला कि भारत ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है. इसके कारण उनके कप्तान सलमान आगा मैच के बाद टीवी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए. इन घटनाओं पर पाकिस्तान की नाराजगी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट तक पहुंच गई है. मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद, पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के टीम मैनेजर ने उनके खिलाफ ‘औपचारिक विरोध’ दर्ज कराया है, क्योंकि उन्होंने ‘कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था.’क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है. हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है बल्कि इसे खेल भावना (Spirit of Cricket) का हिस्सा माना जाता है. यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं.
क्या टीम इंडिया पर जुर्माना होगा?जब हाथ मिलाने का को नियम ही नहीं है तो फिर टीम पर जुर्माना लगने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन अगर जानबूझकर विरोधी टीम या खिलाड़ी से हाथ मिलाने से इनकार किया जाए तो इसे खेल भावना के विपरित जरूर माना जा सकता है.पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद मैदान खचाखच भरा था और 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद इस जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।