Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Bihar Visit: What did Pappu Yadav talk to PM Modi about, he made a big revelation in front of the medi
{"_id":"68c87d967a698ef5420e0a7c","slug":"pm-modi-bihar-visit-what-did-pappu-yadav-talk-to-pm-modi-about-he-made-a-big-revelation-in-front-of-the-medi-2025-09-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Bihar Visit: PM मोदी से पप्पू यादव की क्या हुई बात, मीडिया के सामने कर दिया बड़ा खुलासा !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Bihar Visit: PM मोदी से पप्पू यादव की क्या हुई बात, मीडिया के सामने कर दिया बड़ा खुलासा !
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 16 Sep 2025 02:26 AM IST
पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया की धरती पर थे. पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए भवन और कमर्शियल विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही बिहार को 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की सौगात भी दी. पीएम मोदी मंच पर सभी नेताओं से गर्मजोशी से मिले. लेकिन जिस अंदाज में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस समर्थक पप्पू यादव से मिले, वह वीडियो देखने लायक था. पीएम मोदी और पप्पू यादव की मंच पर यह पहली मुलाकात थी. अगले ही मिनट में जब पीएम मोदी को मखाना की माला पहनाने का अनाउंसमेंट हुआ तो पप्पू यादव एक बार फिर से पीएम मोदी के पीछे आकर खड़े हो गए. पप्पू यादव पूर्णिया के सांसद होने के नाते मंच पर उनकी उपस्थिति बनती ही है और यह प्रोटोकॉल भी है. लेकिन जिस अंदाज में वह पीएम मोदी से मिले, उससे कांग्रेस खेमे में बेचैनी हो सकती है. खासकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अगर यह वीडियो देख रहे होंगे तो वे जरूर पप्पू यादव के बारे में सोच रहे होंगे. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "मेरा हवाई अड्डा और रेलवे को जोड़ने का संकल्प था, मैंने वे वादा पूरा किया। अब मैंने एक हाईटेक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आग्रह किया है, हाई कोर्ट बेंच और पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की भी मांग की है। मखाना और तिलकुट से GST खत्म करने का आग्रह किया है। AIIMS और एक बांध बनाने का भी आग्रह किया है। सीमांचल की और कोसी की जनता की जीत है."
आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में वैसे तो अक्सर बड़े-बड़े मुद्दे सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे पर एक छोटे से वीडियो ने पूरे सियासी खेमे में चर्चा का विषय बन गया है. मामला है पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और पीएम मोदी की मंच पर हुई मुलाकात का. वीडियो देखकर लग रहा था कि पप्पू यादव पीएम से मिलने के लिए इतने बेचैन थे कि वह बार-बार उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रहे थे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।