Hindi News
›
Video
›
India News
›
IND vs PAK: So this is why the India-Pakistan match happened, this reason came to light | AmarUjala
{"_id":"68c7e932ae795a444b0f5bff","slug":"ind-vs-pak-so-this-is-why-the-india-pakistan-match-happened-this-reason-came-to-light-amarujala-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: तो इसलिए हुआ भारत पाक मैच, सामने आया ये कारण | AmarUjala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IND vs PAK: तो इसलिए हुआ भारत पाक मैच, सामने आया ये कारण | AmarUjala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 15 Sep 2025 03:53 PM IST
Link Copied
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई में एशिया कप के दौरान हुए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। सरकार ने एक बार फिर बताया है कि आखिर क्यों एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ। दरअसल, शिवसेना-कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया था और मैच की अनुमति देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की थी। हालांकि, कर्नाटक में कांग्रेस के ही विधायक इस मामले में पार्टी से अलग हटकर बनाया दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल और राजनीति को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हमें अपने प्रतिद्वंदी या टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम चुनने का अधिकार नहीं है।
वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, '... जहां तक इस क्रिकेट मैच का सवाल है, यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल नहीं है। अगर भारत एशिया कप में नहीं खेलता है, तो भारत बाहर हो जाएगा। ओलंपिक और एशिया कप पाकिस्तान के लिए नहीं हैं। यह पूरी दुनिया के लिए है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान में कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेला गया है। पाकिस्तान को अलग से आमंत्रित नहीं किया गया है। अगर हम किसी देश के साथ अपनी दुश्मनी के कारण ओलंपिक में नहीं जाते हैं, तो नुकसान किसे होगा? इसलिए इसे समझना होगा। भावना सही है, लेकिन भावना के पीछे तर्कसंगत सोच होनी चाहिए। भारत पाकिस्तान के साथ अलग से कोई द्विपक्षीय मैच नहीं खेल रहा है, लेकिन ओलंपिक, एशियाई खेल, एशियाई चैम्पियनशिप, विश्व कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट बहुराष्ट्रीय, बहुपक्षीय हैं, सभी देश एक साथ खेलते हैं, पाकिस्तान और भारत के बीच कोई अलग खेल नहीं है।'
बीते दिन एशिया कप के मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की ओर से पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि खेल और राजनीति को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हमें अपने प्रतिद्वंदी या टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम चुनने का अधिकार नहीं है। एक बार जब हम किसी टूर्नामेंट में प्रवेश कर जाते हैं, तो हम उस टीम के साथ खेलने के लिए बाध्य होते हैं, जिसके खिलाफ हमें चुना जाता है। यह बात सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि सभी खेलों के लिए सच है।' महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि देश की जनता भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति देने के केंद्र सरकार के फैसले को पूरी तरह समझ गई है, क्योंकि यह एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था, न कि दोनों देशों का दौरा। शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की आलोचना की, जिनकी पार्टी ने देश के विभिन्न हिस्सों में मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे। उन्होंने कहा कि उनका रुख अतार्किक है।
शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए, जबकि आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने रविवार को मैच के बहिष्कार की मांग करते हुए दिल्ली में प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत की जनता केंद्र सरकार के फैसले को पूरी तरह समझ गई है। यह भारत-पाकिस्तान दौरा नहीं था। भारत सरकार इस तरह के द्विपक्षीय टूर्नामेंट का प्रस्ताव नहीं रखेगी और न ही इसे स्वीकार करेगी। रविवार का मैच एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा था और भारत की जनता ने देश की भागीदारी पर कोई आपत्ति नहीं जताई।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।