Hindi News
›
Video
›
India News
›
Pakistani Fans Statement on Pakistan team before india vs pak match
{"_id":"68c7c167f13b64f7f308722e","slug":"pakistani-fans-statement-on-pakistan-team-before-india-vs-pak-match-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"India Vs Pakistan: पाकिस्तानियों ने दुबई में की थी भारत की तारीफ, मैच से पहले क्या कहा था","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India Vs Pakistan: पाकिस्तानियों ने दुबई में की थी भारत की तारीफ, मैच से पहले क्या कहा था
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Mon, 15 Sep 2025 01:03 PM IST
टी20 एशिया कप 2025 के तहत बीते रविवार 14 सितंबर को ग्रुप-ए की टीमों के बीच मुकाबला हुआ. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत लिया. लेकिन उससे पहले पाकिस्तानी फैंस का बयान सामने आया था। पाकिस्तानी फैन्स ने तो यहां तक कह दिया था कि मैच भारतीय टीम ही जीतेगी। लोगों का कहना था कि पाकिस्तानी टीम नई है और ऐसे में सारे खिलाड़ी ऊर्जावान हैं फिर भी भारत की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। पाकिस्तानी फैन्स का ये बयान उस वक्त आया था जब मैच की शुरुआत भी नहीं हुई थी। आपको बता दें कि इस मैच में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया. कप्तान सलमान आगा ने पहले बैटिंग चुनी. पहले खेलने आई इस टीम की शुरुआत काफी खराब रही. पाक टीम के 2 विकेट महज 6 के स्कोर पर गिर गए. ओपनर साहिबजादा फरहान ने 40 व शाहीन अफरीदी ने 33 रनों का योगदान दिया. इन पारियों के दम पर पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया.
टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 3 व जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. जवाब में चेज करने आई इंडियन टीम की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 बॉल पर 31 रन ठोके. तिलक वर्मा ने भी इतने ही रन जड़े. कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे. भारत ने 25 गेंदें हाथ में रहते 3 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।