सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Disha Patani house firing case Police receive list of 515 criminals from four states

दिशा पाटनी के घर फायरिंग: पुलिस को चार प्रदेशों से मिली 515 अपराधियों की सूची, जेल से छूटे शातिरों पर नजर

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 17 Sep 2025 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बरेली पुलिस की जांच जारी है। हालांकि अब तक कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे हमलावरों का पता लग सके। पुलिस को चार राज्यों से 515 अपराधियों की एलबम मिली है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि कहीं इन्हीं में से किसी अपराधी को तो गिरोह ने घटना के लिए तय नहीं किया गया था। 

Disha Patani house firing case Police receive list of 515 criminals from four states
दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला (लाल घेरे में गोलियों के निशान) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में अंधेरे में तीर मार रही पुलिस को चार राज्यों से 515 अपराधियों की एलबम मिली है जो पूर्व में गोल्डी बररार व इसी तरह के गैंग के साथ जुड़े रहे हैं। बरेली पुलिस की टीम इसमें से युवा बदमाशों को चिह्नित कर रही है, जो जमानत पर हैं।

loader
Trending Videos


अभिनेत्री के घर हमले के मामले में जांच कर रही टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बरेली पुलिस ने इस तरह के गैंग की सक्रियता वाले राज्यों की पुलिस से जानकारी मांगी थी। इस कड़ी में पंजाब-राजस्थान से 335 और हरियाणा व दिल्ली से 180 अपराधियों के फोटो की एलबम मिली है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें इन अपराधियों की वास्तविक स्थिति व सक्रियता का ब्योरा भी दर्ज है। अब टीम जांच में जुटी है कि कहीं इन्हीं में से किसी अपराधी को तो गिरोह ने घटना के लिए तय नहीं किया गया था। इस लिहाज से जमानत पर छूटे युवा अपराधियों का डाटा निकाला जा रहा है। संदिग्ध चिह्नित कर इनकी कद काठी बाइक सवारों से मिलाने के बाद लोकेशन निकाली जाएगी। 

आसपास के एटीएम से लिया डाटा
एक अधिकारी के मुताबिक चौपुला बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आसपास के एटीएम से फुटेज और ट्रांजेक्शन डिटेल ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि अगर भाड़े के शूटर थे तो घटना के तुरंत बाद कैश निकाला गया होगा जो ऑनलाइन ट्रांसफर भी हुआ होगा।

ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली 
बरेली के चौपुला के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 व 12 सितंबर की रात फायरिंग की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा व गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने अब तक ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। 

यह भी पढ़ें- UP: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी निकले शातिर, पुलिस को बनाया चकरघिन्नी, अब रुद्रपुर गई जांच टीम

आसपास के सभी टोल प्लाजा के 48 घंटों की रिकॉर्डिंग की भी पुलिस पड़ताल कर चुकी है। एसटीएफ की बरेली, लखनऊ और मेरठ यूनिट अपने स्तर से जांच में जुटी हैं, बावजूद अभी तक हमलावरों को ट्रेस नहीं किया जा चुका है। अभी तक भोजीपुरा तक आरोपियों के जाने की लोकेशन ट्रेस हुई थी। अब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी है। 

एक टीम रुद्रपुर के लिए रवाना 
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के मुताबिक एक बिना नंबर अपाचे बाइक शीशगढ़ से बिलासपुर (रामपुर) रोड पर जाती दिख रही है। भागते वक्त बाइक ने कई यूटर्न लिए हैं और फिर उसी रास्ते पर आगे बढ़ गई है। पुलिस के मुताबिक ये रास्ता आगे रुद्रपुर (उत्तराखंड) जा रहा है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि हमलावर रुद्रपुर गए हों। एसएसपी ने सर्विलांस व साइबर सेल से मिले इनपुट के बाद एक टीम रुद्रपुर रवाना की है।

दिल्ली से मिला इनपुट... कभी सीधी डगर नहीं जाता गोल्डी गैंग
एसएसपी के निर्देश पर दिल्ली गई एक टीम वहां इस तरह के गैंग की गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं जुटा रही है। वहीं से इनपुट मिला है कि गोल्डी या लॉरेंस गिरोह के सदस्य घटना करने के बाद सीधे रास्ते पर वापस नहीं लौटते हैं। वह भागने के लिए जगह भले ही चिह्नित रखते हो, लेकिन रास्तों का बदलाव करते रहते हैं। 

यह भी पढ़ें- मौलाना ने मस्जिद में किया पाप: सफाई करने वाली युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता गर्भवती; देता था यह धमकी
 

ऐसा इसलिए भी करते हैं ताकि सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में न आ सकें। इसी पैटर्न के मिलने के बाद पुलिस ने भोजीपुरा से सीधे बहेड़ी नैनीताल रोड पर सर्च करना छोड़कर दूसरे संपर्क मार्गों पर जांच की और रुद्रपुर की दिशा का सुराग मिल सका।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमलावरों के जाने के रास्ते को लेकर कुछ नए तथ्य मिले हैं। इन पर भी काम किया जा रहा है। दूसरे प्रदेशों में गई टीमों से भी इनपुट मिल रहा है। हालांकि अभी ठोस नतीजा नहीं निकला है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed