दिशा पाटनी के घर फायरिंग: पुलिस को चार प्रदेशों से मिली 515 अपराधियों की सूची, जेल से छूटे शातिरों पर नजर
अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बरेली पुलिस की जांच जारी है। हालांकि अब तक कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे हमलावरों का पता लग सके। पुलिस को चार राज्यों से 515 अपराधियों की एलबम मिली है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि कहीं इन्हीं में से किसी अपराधी को तो गिरोह ने घटना के लिए तय नहीं किया गया था।

विस्तार
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में अंधेरे में तीर मार रही पुलिस को चार राज्यों से 515 अपराधियों की एलबम मिली है जो पूर्व में गोल्डी बररार व इसी तरह के गैंग के साथ जुड़े रहे हैं। बरेली पुलिस की टीम इसमें से युवा बदमाशों को चिह्नित कर रही है, जो जमानत पर हैं।

अभिनेत्री के घर हमले के मामले में जांच कर रही टीम के एक अधिकारी ने बताया कि बरेली पुलिस ने इस तरह के गैंग की सक्रियता वाले राज्यों की पुलिस से जानकारी मांगी थी। इस कड़ी में पंजाब-राजस्थान से 335 और हरियाणा व दिल्ली से 180 अपराधियों के फोटो की एलबम मिली है।
इसमें इन अपराधियों की वास्तविक स्थिति व सक्रियता का ब्योरा भी दर्ज है। अब टीम जांच में जुटी है कि कहीं इन्हीं में से किसी अपराधी को तो गिरोह ने घटना के लिए तय नहीं किया गया था। इस लिहाज से जमानत पर छूटे युवा अपराधियों का डाटा निकाला जा रहा है। संदिग्ध चिह्नित कर इनकी कद काठी बाइक सवारों से मिलाने के बाद लोकेशन निकाली जाएगी।
आसपास के एटीएम से लिया डाटा
एक अधिकारी के मुताबिक चौपुला बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व आसपास के एटीएम से फुटेज और ट्रांजेक्शन डिटेल ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि अगर भाड़े के शूटर थे तो घटना के तुरंत बाद कैश निकाला गया होगा जो ऑनलाइन ट्रांसफर भी हुआ होगा।
ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
बरेली के चौपुला के पास स्थित अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 व 12 सितंबर की रात फायरिंग की गई थी। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा व गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली तो सनसनी फैल गई। पुलिस ने अब तक ढाई हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की।
यह भी पढ़ें- UP: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी निकले शातिर, पुलिस को बनाया चकरघिन्नी, अब रुद्रपुर गई जांच टीम
आसपास के सभी टोल प्लाजा के 48 घंटों की रिकॉर्डिंग की भी पुलिस पड़ताल कर चुकी है। एसटीएफ की बरेली, लखनऊ और मेरठ यूनिट अपने स्तर से जांच में जुटी हैं, बावजूद अभी तक हमलावरों को ट्रेस नहीं किया जा चुका है। अभी तक भोजीपुरा तक आरोपियों के जाने की लोकेशन ट्रेस हुई थी। अब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी है।
एक टीम रुद्रपुर के लिए रवाना
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के मुताबिक एक बिना नंबर अपाचे बाइक शीशगढ़ से बिलासपुर (रामपुर) रोड पर जाती दिख रही है। भागते वक्त बाइक ने कई यूटर्न लिए हैं और फिर उसी रास्ते पर आगे बढ़ गई है। पुलिस के मुताबिक ये रास्ता आगे रुद्रपुर (उत्तराखंड) जा रहा है। इसलिए ज्यादा संभावना है कि हमलावर रुद्रपुर गए हों। एसएसपी ने सर्विलांस व साइबर सेल से मिले इनपुट के बाद एक टीम रुद्रपुर रवाना की है।
दिल्ली से मिला इनपुट... कभी सीधी डगर नहीं जाता गोल्डी गैंग
एसएसपी के निर्देश पर दिल्ली गई एक टीम वहां इस तरह के गैंग की गतिविधियों से संबंधित सूचनाएं जुटा रही है। वहीं से इनपुट मिला है कि गोल्डी या लॉरेंस गिरोह के सदस्य घटना करने के बाद सीधे रास्ते पर वापस नहीं लौटते हैं। वह भागने के लिए जगह भले ही चिह्नित रखते हो, लेकिन रास्तों का बदलाव करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- मौलाना ने मस्जिद में किया पाप: सफाई करने वाली युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता गर्भवती; देता था यह धमकी
ऐसा इसलिए भी करते हैं ताकि सीसीटीवी कैमरों की पकड़ में न आ सकें। इसी पैटर्न के मिलने के बाद पुलिस ने भोजीपुरा से सीधे बहेड़ी नैनीताल रोड पर सर्च करना छोड़कर दूसरे संपर्क मार्गों पर जांच की और रुद्रपुर की दिशा का सुराग मिल सका।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमलावरों के जाने के रास्ते को लेकर कुछ नए तथ्य मिले हैं। इन पर भी काम किया जा रहा है। दूसरे प्रदेशों में गई टीमों से भी इनपुट मिल रहा है। हालांकि अभी ठोस नतीजा नहीं निकला है।