सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft

Asia Cup: टूर्नामेंट में बरकरार रहेगा पाकिस्तान, पीसीबी ने रेफरी पायक्रॉफ्ट को लेकर आईसीसी को भेजा दूसरा पत्र

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 17 Sep 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार

अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। साथ ही, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की छवि के लिए भी नुकसानदायक होता, खासकर जब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष खुद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं।

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
एशिया कप 2025 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान ने भले ही एशिया कप से हटने की धमकी वापस ले ली हो, लेकिन मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर उनकी आपत्ति अब भी बनी हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक और पत्र भेजकर जिम्बाब्वे के पायक्रॉफ्ट की जगह वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को पाकिस्तान के बचे हुए मैचों के लिए नियुक्त करने की मांग दोहराई है। इससे यह साफ ही कि आईसीसी किसी समझौते पर नहीं पहुंचा है और अभी तक पायक्रॉफ्ट के ही आज पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले में बतौर रेफरी उतरने की संभावनाएं हैं।
loader
Trending Videos

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
मोहसिन नकवी और पायक्रॉफ्ट - फोटो : ANI/Twitter
पीसीबी ने भेजा दूसरा पत्र
मंगलवार देर शाम को पीसीबी ने आईसीसी को दूसरा ईमेल भेजकर पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग दोहराई। हालांकि, अभी तक इस मांग पर आईसीसी की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तान का आज शाम यूएई के खिलाफ एक अहम मैच है, जिसे पायक्रॉफ्ट ही ऑफिशिएट करने वाले हैं। अगर इस मैच में पाकिस्तान हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : ANI
विवाद की शुरुआत कैसे हुई?
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया। इसके विरोध में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए। पीसीबी ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया। बोर्ड का आरोप है कि पायक्रॉफ्ट ने सलमान को सूर्यकुमार से हाथ मिलाने से रोका और दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट के आदान-प्रदान की सामान्य प्रक्रिया को भी रोक दिया।

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
तिलमिलाया पाकिस्तान - फोटो : PTI/Twitter
भारतीय पक्ष की सफाई
सूर्यकुमार यादव ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सेना द्वारा की गई 'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हाथ नहीं मिलाया गया।

पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों की इस कार्रवाई को 'खेल भावना के विपरीत' करार दिया और पायक्रॉफ्ट पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। पीसीबी ने इस आरोप के साथ एशिया कप से हटने की धमकी भी दी थी और आईसीसी को औपचारिक रूप से पत्र भेजकर पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।

अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है। साथ ही, यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की छवि के लिए भी नुकसानदायक होता, खासकर जब एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष खुद पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं।

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
एंडी पायक्रॉफ्ट - फोटो : Twitter
पीसीबी ने पहले पत्र में क्या कहा था?
पीसीबी ने आईसीसी को भेजे अपने पहले पत्र में लिखा था, 'मैच रेफरी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे। कप्तानों और दोनों टीमों के बीच सम्मान सुनिश्चित करना और सकारात्मक माहौल बनाना उनका कर्तव्य था, लेकिन उनकी गतिविधियां इसके विपरीत रहीं। यह आचरण आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद दो का उल्लंघन है, जो मैच ऑफिशियल के आचरण को खेल की भावना के अनुरूप रखने की बात करता है। इस मामले की गंभीरता, राजनीतिक पृष्ठभूमि और इसके दूरगामी प्रभावों को देखते हुए, इस आचरण ने खेल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।'

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : ANI
आईसीसी के नियम क्या कहते हैं?
आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.1.1 के अनुसार, 'खेल की भावना को क्रिकेट के कानूनों की प्रस्तावना के माध्यम से परिभाषित किया जा सकता है, जिसमें अंपायरों की भूमिका और पारंपरिक मूल्यों के प्रति सम्मान शामिल होता है।' हालांकि, विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाना केवल एक परंपरा है, इसे क्रिकेट के किसी नियम में अनिवार्य नहीं किया गया है।

आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकरा दी थी और पायक्रॉफ्ट को एशिया कप में बरकरार रखने की बात कही थी। पीसीबी को आईसीसी से जो अस्वीकृति पत्र मिला, उस पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले खुद पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं।

Asia Cup: Pakistan to Stay in Tournament, PCB Sends Second Letter to ICC Over Referee Pycroft
मोहसिन नकवी और एंडी पॉयक्रॉफ्ट - फोटो : ANI
डॉन अखबार का खुलासा
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर नावीद अख्तर चीमा को सूचित किया गया था कि पायक्रॉफ्ट बीसीसीआई के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया, 'एक पीसीबी सूत्र ने डॉन डॉट कॉम से कहा कि चीमा ने टूर्नामेंट डायरेक्टर एंडी रसेल से इस बारे में बात की थी, जिस पर उन्हें बताया गया कि पायक्रॉफ्ट बीसीसीआई के कहने पर ऐसा कर रहे थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed