सब्सक्राइब करें

Abhishek Sharma Records: T20I में शुरुआती 18 पारियों के बाद अभिषेक के नाम सबसे ज्यादा छक्के, युवराज को पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 17 Sep 2025 02:15 PM IST
सार

अभिषेक शर्मा की इस उपलब्धि से भारतीय टीम को एक भरोसेमंद पावर हिटर मिल गया है। खासकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए उनका टीम में होना भारत के लिए शुभ संकेत है।

विज्ञापन
Abhishek Sharma Equals Record for Most Sixes in First 18 T20I Innings, Surpasses Yuvraj Singh
युवराज और अभिषेक - फोटो : ANI/PTI
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने अपने शुरुआती 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 46 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अभिषेक ने इस मामले में वेस्टइंडीज के एविन लुईस की बराबरी कर ली है।
loader
Trending Videos
Abhishek Sharma Equals Record for Most Sixes in First 18 T20I Innings, Surpasses Yuvraj Singh
एविन लुईस - फोटो : ANI
लुईस के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर
एविन लुईस वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर माने जाते हैं। उन्होंने भी अपनी शुरुआती 18 पारियों में 46 छक्के जड़े थे। लुईस को उनके पावर-हिटिंग और लंबी हिट लगाने के लिए जाना जाता है। अब अभिषेक ने उन्हें टक्कर देते हुए यह आंकड़ा छू लिया है और इस रिकॉर्ड में उनके बराबर आ गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Abhishek Sharma Equals Record for Most Sixes in First 18 T20I Innings, Surpasses Yuvraj Singh
हजरतुल्लाह जजई - फोटो : ANI
हजरतुल्लाह जजई दूसरे नंबर पर
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती 18 पारियों में 45 छक्के लगाए थे। जजई अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर हैं और पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।
Abhishek Sharma Equals Record for Most Sixes in First 18 T20I Innings, Surpasses Yuvraj Singh
युवराज और अभिषेक - फोटो : ANI/PTI
युवराज सिंह तीसरे नंबर पर
टी20 क्रिकेट के दिग्गज और छह गेंदों में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले युवराज सिंह 38 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है। यह भी गौर करने वाली बात है कि अभिषेक युवराज के ही शिष्य हैं। युवराज इस युवा बल्लेबाज को भविष्य का सुपरस्टार बताते हैं और उम्मीद करते हैं कि छह छक्कों के उनके रिकॉर्ड की बराबरी अभिषेक कर सकते हैं।
विज्ञापन
Abhishek Sharma Equals Record for Most Sixes in First 18 T20I Innings, Surpasses Yuvraj Singh
रहमनुल्लाह गुरबाज - फोटो : ICC
रहमनुल्लाह गुरबाज भी लिस्ट में
अफगानिस्तान के ही विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 35 छक्कों के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। गुरबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों के लिए मशहूर हैं। 

T20I में शुरुआती 18 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के
बल्लेबाज छक्के
अभिषेक शर्मा 46
एविन लुईस 46
हजरतुल्लाह जजई 45
युवराज सिंह 38
रहमनुल्लाह गुरबाज 35
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed