{"_id":"68ca8acac1f73147a40b7221","slug":"ind-vs-aus-indian-team-suffers-setback-as-jemimah-ruled-out-of-remaining-two-odis-against-australia-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: भारतीय महिला टीम को झटका, वायरल बुखार के कारण जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों वनडे से बाहर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: भारतीय महिला टीम को झटका, वायरल बुखार के कारण जेमिमा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों वनडे से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ दूसरे महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

जेमिमा रॉड्रिग्स
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स वायरल बुखार के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो महिला वनडे मैच नहीं खेल सकेंगी। उनकी जगह तेजल हसबनिस को टीम में शामिल किया गया है। रॉड्रिग्स 30 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'महिला चयन समिति ने जेमिमा रॉड्रिग्स के विकल्प के तौर पर तेजल हसबनिस को टीम में शामिल किया है।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो वनडे के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरूंधति रेड्डी, रिचा घोष क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री, तेजल हसबनिस ।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ दूसरे महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। मेजबान भारत ने जेमिमा और श्री चरणी कह जगह अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह को उतारा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में किम गार्थ और फीबी लिचफील्ड की जगह डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वोल खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो वनडे के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरूंधति रेड्डी, रिचा घोष क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री, तेजल हसबनिस ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ दूसरे महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। मेजबान भारत ने जेमिमा और श्री चरणी कह जगह अरुंधति रेड्डी और रेणुका सिंह को उतारा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में किम गार्थ और फीबी लिचफील्ड की जगह डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वोल खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।