{"_id":"68ca96a5907a3270b80d7a61","slug":"ind-w-vs-aus-w-india-women-vs-australia-women-second-odi-mach-updates-know-details-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs AUS W: दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना का शतक, भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार; दीप्ति-अरुंधति क्रीज पर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs AUS W: दूसरे वनडे में स्मृति मंधाना का शतक, भारतीय टीम का स्कोर 250 के पार; दीप्ति-अरुंधति क्रीज पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यू चंडीगढ़
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 17 Sep 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में आज खेला जा रहा है। मेहमानों ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

स्मृति मंधाना
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ में आज खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने छह विकेट पर 250 रन बना लिए हैं। उनके लिए स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों में 117 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाली पहली भारतीय
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले भारतीय उपकप्तान ने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। दोनों टीमों के खिलाफ उन्होंने तीन-तीन शतक लगाए हैं। बुधवार को मंधाना ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाली पहली भारतीय
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले भारतीय उपकप्तान ने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। दोनों टीमों के खिलाफ उन्होंने तीन-तीन शतक लगाए हैं। बुधवार को मंधाना ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज
बल्लेबाज | शतक (वनडे) | विपक्षी टीम |
---|---|---|
मिताली राज | 3 | श्रीलंका |
हरमनप्रीत कौर | 3 | इंग्लैंड |
स्मृति मंधाना | 3 | दक्षिण अफ्रीका |
स्मृति मंधाना | 3 | ऑस्ट्रेलिया |