
Narendra Modi: खेल जगत ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं, सिराज-जडेजा से लेकर सानिया-मनु ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल जगत के दिग्गज सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, मनु भाकर और अनिल कुंबले ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने मोदी की खेलों के प्रति योगदान और खिलाड़ियों के लिए लगातार समर्थन की सराहना की।



मुंबई में एक वीडियो संदेश में मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको आने वाले वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छी सेहत मिले और आप जैसे अब तक देश के लिए काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।'
#WATCH | Indian pacer Mohammed Siraj wishes PM Modi on his 75th birthday
— ANI (@ANI) September 17, 2025
He says, "PM Modi, wish you a great year ahead. I pray to God to give you good health, and hope you continue to work for the nation as you are doing now." pic.twitter.com/Uff2ZuO36l

भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रधानमंत्री के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी को लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उनका विकसित भारत का सपना तय समय से भी पहले साकार होगा।'

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री मोदी के खेलों में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, 'जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने खेलों पर खास ध्यान दिया है। उनका विजन था कि भारत ओलंपिक में पदक जीते। उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय का बजट भी बढ़ाया गया।' उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा भारत को खेलों की दुनिया में आगे बढ़ाने की कोशिश की। सहवाग ने पीएम मोदी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दीं।

2024 ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, 'मोदी जी से मेरी पहली मुलाकात 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हुई थी, जब मैं सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर आई थी। उस समय उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की। उसके बाद हम कई आयोजनों में मिलते रहे, और उन्होंने हमेशा मुझे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। जब भी हम किसी इवेंट में मिलते हैं, उनका रवैया हमेशा सकारात्मक रहता है। यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक के प्री-कोविड समय में भी उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों के लिए समय निकाला। और जब मैं वापस आई, भले ही मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा हो, उन्होंने मुझसे फोन पर बात की और पूरी स्थिति जानी। उन्होंने सब कुछ पूछा और मुझे आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।'
#WATCH | On PM Modi's 75th birthday, Olympic medallist shooter Manu Bhaker says, "My first meeting with Modi ji was after the 2018 Commonwealth Games when I won the gold medal at the age of 16, he praised me a lot at that time. Since then, we have kept meeting at many events, and… pic.twitter.com/7hSvKrTBlX
— ANI (@ANI) September 17, 2025