
{"_id":"68ca32e93e5e09d424075772","slug":"asia-cup-pcb-humbled-pakistan-team-trains-ahead-of-uae-clash-full-story-2025-09-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: नकवी की प्रतिष्ठा बचाने में जुटी PCB की निकली हेकड़ी, ICC से गिड़गिड़ाने के बाद टीम ने किया अभ्यास","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: नकवी की प्रतिष्ठा बचाने में जुटी PCB की निकली हेकड़ी, ICC से गिड़गिड़ाने के बाद टीम ने किया अभ्यास
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 17 Sep 2025 09:59 AM IST
सार
आईसीसी द्वारा पीसीबी की अपील को खारिज किए जाने के बाद पूरे दिन घटनाओं से भरा रहा। पीसीबी मंगलवार को पूरे दिन आईसीसी को यह मनाने की कोशिश करता रहा कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया जाए। इससे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बच सकती है।
विज्ञापन

नकवी और पायक्रॉफ्ट
- फोटो : Twitter/ANI
एशिया कप से नाम वापस लेने की धमकी से पाकिस्तान अब पीछे हटता दिख रहा है। पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है और काफी खींचतान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम को एशिया कप में बनाए रख सकता है। पाकिस्तान का मुकाबला बुधवार को यूएई के खिलाफ है, जिसमें हार टीम को एशिया कप से बाहर कर देगी।

Trending Videos

तिलमिलाया पाकिस्तान
- फोटो : PTI/Twitter
पायक्रॉफ्ट नहीं होंगे PAK vs UAE मैच में रेफरी?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि रिची रिचर्डसन पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, पीसीबी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीसीबी के गिड़गिड़ाने के बाद आईसीसी ने उनके साथ एक एक मध्य मार्ग समझौता किया गया है। अंत में ही सही, लेकिन एसीसी अध्यक्ष नकवी अपने देश में अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कुछ हद तक कामयाब हुए। हालांकि, अगले राउंड में पाकिस्तान के मैचों में पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।
भारत के हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान की किरकिरी
भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने तब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। पीसीबी का आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है। उनकी इस मांग को हालांकि आईसीसी ने खारिज कर दिया था। पीसीबी को आईसीसी से जो अस्वीकृति पत्र मिला, उस पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले खुद पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने कहा है कि रिची रिचर्डसन पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह मैच रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, पीसीबी के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीसीबी के गिड़गिड़ाने के बाद आईसीसी ने उनके साथ एक एक मध्य मार्ग समझौता किया गया है। अंत में ही सही, लेकिन एसीसी अध्यक्ष नकवी अपने देश में अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कुछ हद तक कामयाब हुए। हालांकि, अगले राउंड में पाकिस्तान के मैचों में पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे या नहीं, इस पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।
भारत के हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान की किरकिरी
भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराने के बाद पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान के रूप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी ने तब मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। पीसीबी का आरोप था कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है। उनकी इस मांग को हालांकि आईसीसी ने खारिज कर दिया था। पीसीबी को आईसीसी से जो अस्वीकृति पत्र मिला, उस पर आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे, जो पहले खुद पीसीबी के सीईओ रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

जय शाह और मोहसिन नकवी
- फोटो : Twitter
दिन भर आईसीसी को मनाने में जुटा रहा पाकिस्तान
आईसीसी द्वारा पीसीबी की अपील को खारिज किए जाने के बाद मंगलवार का दिन घटनाओं से भरा रहा। यह समझा जा रहा है कि पीसीबी पूरे दिन आईसीसी को यह मनाने की कोशिश कर रहा है कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया जाए। इससे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बचाई जा सकती थी। वह इस समय शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं।
आईसीसी द्वारा पीसीबी की अपील को खारिज किए जाने के बाद मंगलवार का दिन घटनाओं से भरा रहा। यह समझा जा रहा है कि पीसीबी पूरे दिन आईसीसी को यह मनाने की कोशिश कर रहा है कि यूएई के खिलाफ मैच के लिए रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया जाए। इससे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की प्रतिष्ठा कुछ हद तक बचाई जा सकती थी। वह इस समय शहबाज शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ
- फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
नकवी की पाकिस्तान के पीएम से हुई मुलाकात
पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने बताया कि नकवी की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्धारित मुलाकात मुख्यतः गृह मंत्रालय के मामलों को लेकर थी, न कि एशिया कप से हटने को लेकर। पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। यह उसके लिए एक बड़ा नुकसान है। ऐसे में पीसीबी नाम वापस लेने की गीदड़भभकी देने के बाद ऐसा करने की स्थिति में नहीं था। उसके पास एकमात्र विकल्प आईसीसी को इस बात के लिए मनाना था कि पायक्रॉफ्ट को यूएई-पाकिस्तान मैच में रेफरी नहीं बनाया जाए।
पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने बताया कि नकवी की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्धारित मुलाकात मुख्यतः गृह मंत्रालय के मामलों को लेकर थी, न कि एशिया कप से हटने को लेकर। पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटता है, तो उसे लगभग 140 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा। यह उसके लिए एक बड़ा नुकसान है। ऐसे में पीसीबी नाम वापस लेने की गीदड़भभकी देने के बाद ऐसा करने की स्थिति में नहीं था। उसके पास एकमात्र विकल्प आईसीसी को इस बात के लिए मनाना था कि पायक्रॉफ्ट को यूएई-पाकिस्तान मैच में रेफरी नहीं बनाया जाए।
विज्ञापन

एशिया कप 2025
- फोटो : ANI
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुआ PAK
यूएई के खिलाफ मैच से पहले शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्धारित थी, लेकिन पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग के लिए आने से लगभग डेढ़ घंटे पहले उसे रद्द कर दिया गया। पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'पाकिस्तानी खिलाड़ी और स्टाफ कोई बयान नहीं देना चाहते और बहिष्कार को लेकर किसी सवाल का सामना नहीं करना चाहते हैं।'
यूएई के खिलाफ मैच से पहले शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्धारित थी, लेकिन पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग के लिए आने से लगभग डेढ़ घंटे पहले उसे रद्द कर दिया गया। पीसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'पाकिस्तानी खिलाड़ी और स्टाफ कोई बयान नहीं देना चाहते और बहिष्कार को लेकर किसी सवाल का सामना नहीं करना चाहते हैं।'