{"_id":"68ca6133f6b061f263091fa2","slug":"jewar-airport-will-be-inaugurated-on-october-30-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने, पहले चरण में इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख आई सामने, पहले चरण में इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार
जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनियों से बात की गई है। पहले चरण में करीब 10 अलग-अलग शहरों के लिए जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की जाएगी।

जेवर एयरपोर्ट
- फोटो : X @jewar_airport

Please wait...

विज्ञापन
विस्तार
जेवर एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ान शुरू होने वाली है। हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित यात्री सेवा दिवस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजु रप्पू राम मोहन नायडू ने कहा कि 30 अक्तूबर को जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट शुभारंभ होने के 45 दिनों के अंदर उड़ान शुरू हो जाएंगी।
Trending Videos
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण में जेवर से बंगलुरु, मुंबई और कोलकाता के लिए उड़ान भरी जाएगी। जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो एवं एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनियों से बात की गई है। पहले चरण में करीब 10 अलग-अलग शहरों के लिए जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी एयरपोर्ट पर मिलेंगे निशुल्क वाई-फाई सुविधा
पत्रकारों से वार्ता के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह भी कहा कि अगले 2 माह में भारत के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को निशुल्क वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही सभी एयरपोर्ट पर जल्द ही पुस्तकालय की भी सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होंगी।