{"_id":"68c9c7ed91e20674fb09d459","slug":"uttar-kumar-was-produced-and-sent-to-judicial-custody-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-9974-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: उत्तर कुमार की हुई पेशी भेजा न्यायिक हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: उत्तर कुमार की हुई पेशी भेजा न्यायिक हिरासत में
विज्ञापन

शालीमार गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया दुष्कर्म आरोपी हरियाणवी फ़िल्म निर्देश व निर्माता उत्तर कु
- फोटो : मल्हीपुर बैरियर चौराहे पर पुल के एप्रोच में बना गड्डा।
विज्ञापन
साहिबाबाद। दुष्कर्म के आरोपी हरियाणवी फिल्म निर्माता व निर्देशक उत्तर कुमार को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मंगलवार को कौशांबी स्थित निजी अस्पताल से उत्तर कुमार को चिकित्सकों ने डिस्चार्ज किया। इसके बाद एमएमजी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेजने के आदेश दिए।
टीएचए पुलिस ने 14 सितंबर की रात अमरोहा स्थित फार्म हाउस से उत्तर कुमार को हिरासत में लिया था। रास्ते में तबियत बिगड़ने पर कौशांबी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आई थीं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद शालीमार गार्डन थाने में आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ी दस्तावेजी प्रक्रिया कर एमएमजी अस्पताल ले जाया गया। वहां मेडिकल परीक्षण के बाद दोपहर करीब 2ः30 बजे एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखते हुए जिरह की।
इसके बाद उत्तर कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को डासना जेल में भेजा गया है।

Trending Videos
मंगलवार को कौशांबी स्थित निजी अस्पताल से उत्तर कुमार को चिकित्सकों ने डिस्चार्ज किया। इसके बाद एमएमजी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेजने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीएचए पुलिस ने 14 सितंबर की रात अमरोहा स्थित फार्म हाउस से उत्तर कुमार को हिरासत में लिया था। रास्ते में तबियत बिगड़ने पर कौशांबी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी स्वास्थ्य संबंधी सभी जांच रिपोर्ट सामान्य आई थीं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद शालीमार गार्डन थाने में आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ी दस्तावेजी प्रक्रिया कर एमएमजी अस्पताल ले जाया गया। वहां मेडिकल परीक्षण के बाद दोपहर करीब 2ः30 बजे एससी-एसटी कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस और आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखते हुए जिरह की।
इसके बाद उत्तर कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को डासना जेल में भेजा गया है।