सब्सक्राइब करें

UP: पशु तस्करों ने किया छात्र का कत्ल... विरोध में पथराव और सड़क जाम, इसलिए की गई दीपक की हत्या; पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 17 Sep 2025 02:02 PM IST
सार

गोरखपुर में छात्र की हत्या पर जमकर बवाल हुआ। पशु तस्करों ने छात्र को गाड़ी में उठा लिया था। कुछ दूरी पर जाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पथराव किया। एसपी-एसओ समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।

विज्ञापन
Animal smugglers kill student in Gorakhpur road blocked and stone pelting in protest In gorakhpur
gorakhpur student murder - फोटो : अमर उजाला
गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके के जंगल छत्रधारी गांव के टोला महुआ चाफी में सोमवार देर रात विरोध करने पर पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 12वीं के छात्र दीपक गुप्ता (19) की हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरा क्षेत्र सुलग उठा। ग्रामीणों ने तस्करों की गाड़ी फूंक दी। एक तस्कर को दबोच लिया। सुबह गोरखपुर-पिपराइच मार्ग के भट्ठा चौराहे पर सड़क जाम कर दी। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई। फिर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें एसपी नार्थ, पिपराइच थानेदार समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए।
loader


उधर, देर शाम शासन के आदेश के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश शहर पहुंचे। यहां पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी हासिल करने के बाद गांव पहुंचे। वहां परिजनों के साथ बातचीत कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इधर देर शाम एसएसपी ने चौकी जंगल धूषण के चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
Trending Videos
Animal smugglers kill student in Gorakhpur road blocked and stone pelting in protest In gorakhpur
दीपक गुप्ता हत्याकांड - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब 11:20 बजे दीपक गुप्ता के बाबा रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी खरभान गुप्ता की दुकान पर संदिग्ध बोलेरो सवारों को देखकर उनके नाती मोनू (बुआ का बेटा) ने चोरी की आशंका जताई और घरवालों को फोन किया। दीपक के चाचा अशोक ने बताया कि सूचना पाकर मोनू के मामा दुर्गेश, वीरेंद्र और ममेरा भाई दीपक मौके पर पहुंच गए। तभी तस्करों ने पथराव शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Animal smugglers kill student in Gorakhpur road blocked and stone pelting in protest In gorakhpur
ग्रामीणों ने एक तस्कर को बंधन बनाया - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दुर्गेश और वीरेंद्र घायल हो गए जबकि दीपक को तस्कर गाड़ी में खींचकर ले गए। थोड़ी दूरी पर ग्रामीण विश्राम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसे भी पत्थर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद तस्कर दीपक की हत्या कर उसका शव गुलरिहा इलाके में फेंककर फरार हो गए।
Animal smugglers kill student in Gorakhpur road blocked and stone pelting in protest In gorakhpur
हंगामे के बाद गाड़ी जला दी गई - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गाड़ी फंसने पर तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे
वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों की दूसरी गाड़ी को घेर लिया, जिसमें तीन गोवंश लदे थे। गाड़ी फंसने पर तस्कर गाड़ी छोड़कर भागे। उनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पिकअप गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
Animal smugglers kill student in Gorakhpur road blocked and stone pelting in protest In gorakhpur
सूचना पर मौके पर पहुंचे जिले व मंडल के आलाधिकारी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थानेदार पुरुषोत्तम सिंह का टूट गया हाथ
पकड़े गए तस्कर को छुड़ाने गई पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। धक्का मुक्की और पथराव में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव घायल हो गए जबकि पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम सिंह का हाथ टूट गया। कई सिपाही भी चोटिल हुए।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed