गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर शिक्षकों ने टेट की अनिवार्यता को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शिक्षकों की प्रमुख मांग है कि रेट एक्ट में टेट की अनिवार्यता लागू होने से 25-30 वर्ष पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट परीक्षा से मुक्त किया जाए, क्योंकि ये शिक्षक पूर्व निर्धारित योग्यताओं के आधार पर ही चयनित हुए थे। जिला अध्यक्ष राजेश धर दुबे ने कहा कि नियुक्ति के बाद नई योग्यताएं थोपना न्याय संगत नहीं है और शिक्षक इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने मुख्यमंत्री के आश्वासन का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को भी शीघ्र सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।
कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, राजेश पांडेय, सुधांशु मोहन सिंह, अनिल पांडेय, वीरेंद्र दुबे, अजय कुमार सिंह, डॉ. गोविंद राय, योगेश शुक्ल, अनिल चंद, प्रेम प्रकाश सिंह, शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय, डॉ. आशुतोष मिश्र, प्रीति पाल, कंचन लता पांडेय, मंजूषा सिंह, सुषमा त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।