गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने पांच घंटे तक गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। उन्हें रोकने की कोशिश कर रही पुलिस से कई बार धक्का-मुक्की हुई। ग्रामीणों ने तीन बार पथराव किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस अगवा किए गए दीपक को खोजने के बजाए तस्कर को ही छुड़ाने में लगी रही। समय से पीछा करती तो शायद उसकी जान बच जाती।
इसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर भड़क उठा। वहीं दीपक की मां सीमा ने रोते हुए कहा कि उनके बेटे के हत्यारों को जान से मार दिया जाए, तभी उन्हें शांति मिलेगी।
2 of 15
रोती-बिलखती मृतक दीपक की मां
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ग्रामीणों ने मुआवजा और आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने पिपराइच पुलिस पर पशु तस्करों से साठगांठ का भी आरोप लगाया।
3 of 15
आक्रोशित भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
वहीं हंगामे के चार घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के उच्चाधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया। लोग सड़क पर उतर आए और यातायात बाधित कर दिया।
4 of 15
पुलिसकर्मियों से महिलाओं की भी झड़प हुई
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल
जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली और आने-जाने वालों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे। मृतक के परिजनों का कहना था कि प्रशासन व पुलिस जब तक ठोस कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक वह शांत नहीं होंगे।
5 of 15
सूचना पर मौके पर पहुंचे जिले व मंडल के आलाधिकारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
11:30 बजे के बाद पहुंचे उच्चाधिकारी
ग्रामीण गुलरिहा रोड जाम करने की बात कहते हुए जंगल धूसड़ तिराहे से निकले तो वहां मौजूद एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल और सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारियों को फोन कर सूचना दी। इसके बाद 11:45 बजे डीआईजी, डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। कमला गेस्ट हाउस के कार्यालय में बैठकर परिजनों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही परिजन और ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।