{"_id":"68ca868ae5c0c067d90de77e","slug":"gorakhpur-police-arrested-the-accused-in-the-murder-of-neet-student-deepak-in-an-encounter-he-was-shot-in-leg-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नीट छात्र के हत्यारोपी का Encounter: गोरखपुर-कुशीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़, दोनों पैर में लगी गोली; 4 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नीट छात्र के हत्यारोपी का Encounter: गोरखपुर-कुशीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़, दोनों पैर में लगी गोली; 4 गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के एक आरोपी रहीम को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। गोरखपुर और कुशीनगर की टीमों की घेराबंदी देखकर रहीम ने फायरिंग कर दी थी। जवाबी गोलीबारी में रहीम के दोनों पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। हत्या के बाद एडीजी एलओ अमिताभ यश और एसएसपी राजकरन नैय्यर लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

एनकाउंटर में घायल आरोपी संग पुलिस की टीम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पिपराइच इलाके के जंगल धूसड़ में नीट छात्र की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये पशु तस्कर पकड़े गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रहीम, छोटू और राजू के रूप में हुई।
जानकारी के मुताबिक, छोटू और राजू की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। इसी बीच सूचना मिली कि हत्यारोपी रहीम भागने के फिराक में है। कुशीनगर और गोरखपुर की पिपराइच थाने की पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग में आरोपी रहीम के पैर में गोली लग और घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस टीम ने पास जाकर देखा तो रहीम घायल पड़ा हुआ था। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि मंगलवार को ही एक आरोपी पकड़ा गया था, जिसका इलाज चल रहा है। अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। सुबह रहीम पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया है। जल्द ही मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, छोटू और राजू की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। इसी बीच सूचना मिली कि हत्यारोपी रहीम भागने के फिराक में है। कुशीनगर और गोरखपुर की पिपराइच थाने की पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी बीच खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग में आरोपी रहीम के पैर में गोली लग और घायल होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम ने पास जाकर देखा तो रहीम घायल पड़ा हुआ था। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि मंगलवार को ही एक आरोपी पकड़ा गया था, जिसका इलाज चल रहा है। अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। सुबह रहीम पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया है। जल्द ही मामले में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।