{"_id":"68c9cffb822a8f07280e9b80","slug":"gorakhpur-news-birdghats-ramlila-will-start-from-tomorrow-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1072936-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कल से शुरू होगी बर्डघाट की रामलीला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कल से शुरू होगी बर्डघाट की रामलीला
विज्ञापन

विज्ञापन
आज अयोध्या से आएंगे कलाकार, बर्डघाट रामलीला कमेटी ने की प्रेस वार्ता
गोरखपुर। बर्डघाट रामलीला मैदान में 163वें वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रामलीला कमेटी बर्डघाट की ओर से आयोजित महोत्सव में अयोध्या के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।
यह जानकारी रामलीला कमेटी बर्डघाट के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने मंगलवार को सराफा भवन में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से शिव सती संवाद, नारद मोह,रावण जन्म से रामलीला का शुभारंभ होगा। 21 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी। प्रतिदिन रामलीला के मंचन का आनंद लोग करेंगे। इसके साथ ही एक अक्तूबर को लक्ष्मण-मेघनाथ वध व अहिरावण वध होगा। दो को विजयादशमी के दिन राम रावण युद्ध व रावण वध होगा। इसी दिन राघव शक्ति मिलन का कार्यक्रम भी बसंतपुर में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही भरत मिलाप शोभायात्रा छह अक्तूबर को होगी। सात अक्तूबर से राम का राज्याभिषेक होगा। गणेश वर्मा ने इसको लेकर नगर निगम से साफ-सफाई की व्यवस्था, चूना छिड़कने का प्रबंध करने के साथ ही विद्युत विभाग से रथ यात्रा मार्ग में तारों को 15 फिट से अधिक ऊंचा करने का निवेदन किया है। वहीं मंच पर रामलीला के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का भी निवेदन किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामलीला में परिवार के साथ-साथ राम राज्य की अवधारणा से बच्चों को भी अवगत कराएं।

Trending Videos
गोरखपुर। बर्डघाट रामलीला मैदान में 163वें वर्ष भी रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। रामलीला कमेटी बर्डघाट की ओर से आयोजित महोत्सव में अयोध्या के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी हो गई है।
यह जानकारी रामलीला कमेटी बर्डघाट के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने मंगलवार को सराफा भवन में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से शिव सती संवाद, नारद मोह,रावण जन्म से रामलीला का शुभारंभ होगा। 21 सितंबर को राम बारात निकाली जाएगी। प्रतिदिन रामलीला के मंचन का आनंद लोग करेंगे। इसके साथ ही एक अक्तूबर को लक्ष्मण-मेघनाथ वध व अहिरावण वध होगा। दो को विजयादशमी के दिन राम रावण युद्ध व रावण वध होगा। इसी दिन राघव शक्ति मिलन का कार्यक्रम भी बसंतपुर में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही भरत मिलाप शोभायात्रा छह अक्तूबर को होगी। सात अक्तूबर से राम का राज्याभिषेक होगा। गणेश वर्मा ने इसको लेकर नगर निगम से साफ-सफाई की व्यवस्था, चूना छिड़कने का प्रबंध करने के साथ ही विद्युत विभाग से रथ यात्रा मार्ग में तारों को 15 फिट से अधिक ऊंचा करने का निवेदन किया है। वहीं मंच पर रामलीला के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का भी निवेदन किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि रामलीला में परिवार के साथ-साथ राम राज्य की अवधारणा से बच्चों को भी अवगत कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन